8. नए प्रश्न, नवीन विचार
प्रश्न 1. गौतम बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) वैशाली
(b) कपिलवस्तु
(c) लुंबिनी
(d) सारनाथ
उत्तर- (c)
प्रश्न 2. महावीर का मूल नाम क्या था?
(a) सिद्धार्थ
(b) वर्द्धमान
(c) पार्श्वनाथ
(d) ऋषभदेव
उत्तर- (b)
प्रश्न 3. महात्मा बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया?
(a) बोधगया
(b) सारनाथ
(c) कुशीनगर
(d) पावापुरी
उत्तर- (b)
प्रश्न 4. महावीर ने निर्वाण (निधन) कहाँ प्राप्त किया?
(a) पावापुरी
(b) राजगृह
(c) वैशाली
(d) कुशीनगर
उत्तर- (a)
प्रश्न 5. गौतम बुद्ध ने जीवन जीने के लिए किस मार्ग का पालन करने की सलाह दी?
(a) आष्टांगिक मार्ग
(b) द्विपथ मार्ग
(c) त्रिरत्न
(d) पंचशील
उत्तर- (a)
प्रश्न 6. महात्मा बुद्ध के अनुसार दुःख का मुख्य कारण क्या है?
(a) तृष्णा
(b) अज्ञानता
(c) क्रोध
(d) अहंकार
उत्तर- (a)
प्रश्न 7. महावीर किस धर्म से संबंधित थे?
(a) बौद्ध धर्म
(b) हिन्दू धर्म
(c) जैन धर्म
(d) सिख धर्म
उत्तर- (c)
प्रश्न 8. महावीर के प्रमुख उपदेशों में से एक क्या था?
(a) अहिंसा
(b) तपस्या
(c) सत्य
(d) सेवा
उत्तर- (a)
प्रश्न 9. महावीर ने कितने तीर्थंकरों के होने की बात कही थी?
(a) 24
(b) 26
(c) 28
(d) 30
उत्तर- (a)
प्रश्न 10. बुद्ध ने किस स्थान पर ज्ञान की प्राप्ति की थी?
(a) सारनाथ
(b) बोधगया
(c) कुशीनगर
(d) वैशाली
उत्तर- (b)
प्रश्न 11. महावीर का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) पावापुरी
(b) कुशीनगर
(c) कुंडग्राम
(d) सारनाथ
उत्तर- (c)
प्रश्न 12. बुद्ध के अनुसार तृष्णाओं पर नियंत्रण कर क्या प्राप्त किया जा सकता है?
(a) मोक्ष
(b) सुख
(c) ज्ञान
(d) दुःखों का नाश
उत्तर- (d)
प्रश्न 13. महावीर किस उपदेश पर सबसे ज्यादा बल देते थे?
(a) तपस्या
(b) सत्य
(c) अहिंसा
(d) करुणा
उत्तर- (c)
प्रश्न 14. बुद्ध का देहावसान कहाँ हुआ?
(a) कुशीनगर
(b) सारनाथ
(c) वैशाली
(d) राजगृह
उत्तर- (a)
प्रश्न 15. बौद्ध धर्म का प्रमुख स्तूप किस स्थान पर है?
(a) पावापुरी
(b) सारनाथ
(c) बोधगया
(d) कुशीनगर
उत्तर- (b)
प्रश्न 16. महावीर का निर्वाण कब हुआ था?
(a) 468 ई.पू.
(b) 483 ई.पू.
(c) 540 ई.पू.
(d) 563 ई.पू.
उत्तर- (a)
प्रश्न 17. महात्मा बुद्ध ने कितने आर्य सत्य बताए थे?
(a) चार
(b) पाँच
(c) छह
(d) आठ
उत्तर- (a)
प्रश्न 18. गौतम बुद्ध के पिता का नाम क्या था?
(a) शुद्धोधन
(b) वर्द्धमान
(c) पार्श्वनाथ
(d) ऋषभदेव
उत्तर- (a)
प्रश्न 19. महात्मा बुद्ध का देहावसान किस उम्र में हुआ?
(a) 72 वर्ष
(b) 80 वर्ष
(c) 60 वर्ष
(d) 65 वर्ष
उत्तर- (b)
प्रश्न 20. महावीर के लिए किस शब्द का प्रयोग किया गया है?
(a) भगवान
(b) तीरथंकर
(c) जिन
(d) मुनि
उत्तर- (a)
प्रश्न 21. बौद्ध धर्म के अनुयायी क्या कहलाते हैं?
(a) श्रमण
(b) भिक्षु
(c) योगी
(d) संन्यासी
उत्तर- (b)
प्रश्न 22. महावीर का धर्म कौन सा है?
(a) बौद्ध धर्म
(b) जैन धर्म
(c) हिन्दू धर्म
(d) सिख धर्म
उत्तर- (b)
प्रश्न 23. महात्मा बुद्ध की माता का नाम क्या था?
(a) मायादेवी
(b) गौतमी
(c) त्रिशला
(d) कुंती
उत्तर- (a)
प्रश्न 24. महावीर का जन्म किस राज्य में हुआ था?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश
(d) गुजरात
उत्तर- (b)
प्रश्न 25. महावीर के उपदेशों में से कौन सा प्रमुख नहीं है?
(a) अहिंसा
(b) चोरी न करना
(c) क्रोध करना
(d) सत्य बोलना
उत्तर- (c)
प्रश्न 26. गौतम बुद्ध ने किस स्थान पर निर्वाण प्राप्त किया?
(a) कुशीनगर
(b) सारनाथ
(c) वैशाली
(d) पावापुरी
उत्तर- (a)
प्रश्न 27. जैन धर्म के प्रवर्तक कौन थे?
(a) महावीर
(b) पार्श्वनाथ
(c) ऋषभदेव
(d) गौतम बुद्ध
उत्तर- (c)
प्रश्न 28. बुद्ध के चार आर्य सत्यों में कौन सा सत्य शामिल नहीं है?
(a) दुःख
(b) तृष्णा
(c) निर्वाण
(d) संसार
उत्तर- (d)
प्रश्न 29. बुद्ध के अनुसार जीवन का मुख्य दुःख क्या है?
(a) मृत्यु
(b) तृष्णा
(c) क्रोध
(d) जन्म
उत्तर- (b)
प्रश्न 30. बौद्ध धर्म के अनुयायी क्या मांगकर खाते थे?
(a) भोजन
(b) अनाज
(c) भिक्षा
(d) फल
उत्तर- (c)
प्रश्न 31. महावीर की तपस्या कितने वर्षों तक चली?
(a) 10 वर्ष
(b) 12 वर्ष
(c) 14 वर्ष
(d) 16 वर्ष
उत्तर- (b)
प्रश्न 32. बुद्ध के चार आर्य सत्यों में कौन सा सत्य प्रथम है?
(a) दुःख
(b) तृष्णा
(c) निर्वाण
(d) दुःख का नाश
उत्तर- (a)
प्रश्न 33. जैन धर्म का कौन सा सिद्धांत प्रमुख है?
(a) सत्य
(b) अहिंसा
(c) करुणा
(d) तपस्या
उत्तर- (b)
प्रश्न 34. महावीर ने किस शब्द का प्रयोग नहीं किया है?
(a) सत्य
(b) अहिंसा
(c) चोरी
(d) क्रोध
उत्तर- (d)
प्रश्न 35. बुद्ध ने ज्ञान की प्राप्ति के लिए कितने वर्षों तक तपस्या की?
(a) 4 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 6 वर्ष
(d) 7 वर्ष
उत्तर- (c)
प्रश्न 36. महावीर का निर्वाण किस स्थान पर हुआ?
(a) पावापुरी
(b) कुशीनगर
(c) सारनाथ
(d) वैशाली
उत्तर- (a)
प्रश्न 37. बोधगया किससे संबंधित है?
(a) महावीर
(b) महात्मा बुद्ध
(c) पार्श्वनाथ
(d) ऋषभदेव
उत्तर- (b)
प्रश्न 38. त्रि-रत्न किस धर्म से संबंधित है?
(a) हिन्दू धर्म
(b) जैन धर्म
(c) बौद्ध धर्म
(d) सिख धर्म
उत्तर- (b)
प्रश्न 39. जैन शब्द किससे बना है?
(a) जिन
(b) तप
(c) तृष्णा
(d) धर्म
उत्तर- (a)
प्रश्न 40. बुद्ध का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(a) मोक्ष
(b) निर्वाण
(c) सत्य
(d) अहिंसा
उत्तर- (b)