वस्तुनिष्ठ प्रश्न
प्रश्न 1. लेखक बेढब बनारसी ने कितने रसगुल्ले खाए ?
(A) दो (B) चार
(C) छह (D) आठ
प्रश्न 2. लेखक बेढब बनारसी को कितने बजे नींद खुली?
(A) दो बजे दिन को (B) बारह बजे रात को
(C) तीन बजे रात को (D) छह बजे सुबह को
प्रश्न 3. लेखक बेढब बनारसी के यहाँ वैद्यजी कैसे तशरीफ लाए ?
(A) पालकी से (B) बैलगाड़ी से
(C) रिक्शा से (D) साइकिल से
प्रश्न 4. ‘चिकित्सा का चक्कर’ शीर्षक पाठ है—
(A) जीवनी (B) डायरी
(C) हास्य–व्यंग्य (D) निबंध
प्रश्न 5. दंत चिकित्सक ने लेखक से प्रति दाँत तोड़ने की फीस कितनी बताई?
(A) दो रुपये (B) सात रुपये
(C) दस रुपये (D) तीन रुपये
प्रश्न 6. ‘इसी बीच मेरी नानी की मौसी मुझे देखने आई’– किस पाठ की पंक्ति है ?
(A) खेमा (B) ठेस
(C) ईदगाह (D) चिकित्सा का चक्कर
प्रश्न 7. ‘लुकमान’ नाम था एक–
(A) हकीम का (B) कसेरा का
(C) दवा का (D) सुई का
प्रश्न 8. राय कृष्णदास हफ्ते में कितनी बार दाढ़ी बनाते हैं?
(A) सात बार (B) आठ बार
(C) नौ बार (D) दस बार
प्रश्न 9. डॉ॰ चूहानाथ कातरजी ने एफ० आर० सी० एस० कहाँ से की थी?
(A) अमेरिका (B) फ्रांस
(C) लंदन (D) रूस
प्रश्न 10. वेढब बनारसी की रचना है—
(A) ईदगाह (B) चिकित्सा का चक्कर
(C) खेमा (D) हौसले की उड़ान
प्रश्न 11. ‘चिकित्सा का चक्कर’ ……….. द्वारा रचित पाठ है–
(A) वेढब बनारसी (B) वंशीधर श्रीवास्तव
(C) बिहारी (D) प्रेमचन्द
प्रश्न 12. निम्नलिखित में से किस पाठ की विधा ‘व्यंग्य’ है?
(A) बालगोबिन भगत (B) खेमा
(C) ठेस (D) चिकित्सा का चक्कर
प्रश्न 13. ‘चिकित्सा का चक्कर’ शीर्षक पाठ में हकीम साहब के सिर पर क्या था ?
(A) हैट (B) रूमाल
(C) गमछा (D) बनारसी लोहे की तरह टोपी
प्रश्न 14. निम्न में से किस लेखक ने व्यंग्य के माध्यम से चिकित्सा पद्धतियों के विरोधाभासों को सफलतापूर्वक उभारा है?
(A) प्रेमचन्द ने (B) बेढब बनारसी ने
(C) वंशीधर श्रीवास्तव ने (D) आचार्य शिवपूजन सहाय ने
प्रश्न 15. सरकारी अस्पताल के डॉक्टर किस सवारी से आए?
(A) रिक्शा पर (B) मोटरकार से
(C) इक्के पर (D) बैलगाड़ी पर
प्रश्न 16. ‘चिकित्सा का चक्कर’ शीर्षक पाठ में डॉक्टर साहब लेखक को किस दुकान से दवा मँगाने की बात कहे?
(A) बिन्दु फार्मेसी से (B) नीलिमा फार्मेसी से
(C) स्वयंप्रभा फार्मेसी से (D) चंद्रकला फार्मेसी से
प्रश्न 17. ‘चिकित्सा का चक्कर’ शीर्षक पाठ में किसे सिनेमा देखने जाना है?
(A) लेखक को (B) लेखक के मित्र को
(C) लेखक की पत्नी को (D) हकीम साहब को
प्रश्न 18. लेखक बेढब बनारसी के घर पर प्रसाद जी के यहाँ से कहाँ का रसगुल्ला आया था?
(A) खुला बाजार का (B) चौपाटी बाजार का
(C) गुल बाजार का (D) बाग बाजार का
प्रश्न 19. डॉक्टरों की फीस किस समय बढ़ जाती है?
(A) दोपहर में (B) रात में
(C) सुबह में (D) शाम में
प्रश्न 20. हकीम साहब क्या पहने हुए थे?
(A) कुरता–पायजामा (B) कोट–पैंट
(C) चिकन का बंदरदार कुरत (D) धोती–कमीज
प्रश्न 21. ‘गीली मिट्टी पेट पर लेपकर धूप में बैठिए’ – लेखक को यह सलाह किसने दी?
(A) प्रकृति–चिकित्सा वाले चिकित्सक ने (B) हकीम साहब ने
(C) सरकारी अस्पताल वाले डॉक्टर ने (D) आयुर्वेदाचार्य ने
1. C | 2. C | 3. A | 4. C | 5. D |
6. D | 7. A | 8. C | 9. C | 10. B |
11. A | 12. D | 13. D | 14. B | 15. C |
16. D | 17. C | 18. D | 19. B | 20. C |
21. A |