5. बिहार : कृषि एवं वन संसाधन
प्रश्न 1. बिहार की सबसे महत्वपूर्ण फसल कौन-सी है?
(a) भदई
(b) अगहनी
(c) रबी
(d) गरमा
उत्तर- (b)
प्रश्न 2. अगहनी फसल की कटाई कब की जाती है?
(a) मई-जून
(b) अगस्त-सितम्बर
(c) नवम्बर-दिसम्बर
(d) अप्रैल
उत्तर- (c)
प्रश्न 3. रबी फसल की बुआई कब की जाती है?
(a) मई-जून
(b) अक्टूबर-नवम्बर
(c) जून-अगस्त
(d) नवम्बर-दिसम्बर
उत्तर- (b)
प्रश्न 4. बिहार में सबसे अधिक धान का उत्पादन किस जिले में होता है?
(a) रोहतास
(b) पश्चिमी चम्पारण
(c) बेगूसराय
(d) औरंगाबाद
उत्तर- (b)
प्रश्न 5. गेहूँ का सबसे अधिक उत्पादन बिहार के किस जिले में होता है?
(a) पटना
(b) औरंगाबाद
(c) कैमुर
(d) रोहतास
उत्तर- (d)
प्रश्न 6. मक्का का सबसे अधिक उत्पादन बिहार के किस जिले में होता है?
(a) समस्तीपुर
(b) खगड़िया
(c) बेगूसराय
(d) पटना
उत्तर- (b)
प्रश्न 7. बिहार में दलहन के उत्पादन में प्रथम स्थान पर कौन सा जिला है?
(a) औरंगाबाद
(b) पटना
(c) कैमुर
(d) मधुबनी
उत्तर- (b)
प्रश्न 8. बिहार की किस फसल में अरहर मुख्य उत्पाद है?
(a) भदई
(b) अगहनी
(c) रबी
(d) गरमा
उत्तर- (b)
प्रश्न 9. बिहार में जूट का उत्पादन मुख्यतः किस क्षेत्र में होता है?
(a) उत्तर-पश्चिमी
(b) उत्तर-पूर्वी
(c) दक्षिणी
(d) मध्य
उत्तर- (b)
प्रश्न 10. गन्ने के उत्पादन में बिहार के किस जिले का पहला स्थान है?
(a) गोपालगंज
(b) पूर्वी चम्पारण
(c) पश्चिमी चम्पारण
(d) दरभंगा
उत्तर- (c)
प्रश्न 11. राई, सरसों, और तिल किस प्रकार की फसलें हैं?
(a) दलहन
(b) खाद्यान्न
(c) तेलहन
(d) सब्जियाँ
उत्तर- (c)
प्रश्न 12. बिहार में कुशेश्वर स्थान किसके संरक्षण के लिए प्रसिद्ध है?
(a) वन्य जीव
(b) सब्जियाँ
(c) फल
(d) तेलहन
उत्तर- (a)
प्रश्न 13. बिहार में गंगा के दियारा क्षेत्र में किस फसल की खेती की जाती है?
(a) धान
(b) मिर्च
(c) जूट
(d) गेहूँ
उत्तर- (b)
प्रश्न 14. बिहार में धान की फसल की कटाई कब होती है?
(a) मई
(b) अगस्त-सितम्बर
(c) अक्टूबर
(d) नवम्बर
उत्तर- (b)
प्रश्न 15. बिहार में सिंचाई के लिए नहरों का कितना प्रतिशत भूमि पर उपयोग होता है?
(a) 30.63 प्रतिशत
(b) 40.63 प्रतिशत
(c) 50.63 प्रतिशत
(d) 60.63 प्रतिशत
उत्तर- (b)
प्रश्न 16. सोन नदी घाटी परियोजना की कुल लंबाई कितनी है?
(a) 100 किमी
(b) 120 किमी
(c) 130 किमी
(d) 140 किमी
उत्तर- (c)
प्रश्न 17. बिहार में कितने प्रमुख नदी घाटी परियोजनाएँ हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
उत्तर- (b)
प्रश्न 18. बिहार में वन्य जीवों के संरक्षण के लिए कौन सा विभाग प्रमुख है?
(a) शिक्षा विभाग
(b) वन, पर्यावरण और जल संसाधन विकास विभाग
(c) स्वास्थ्य विभाग
(d) कृषि विभाग
उत्तर- (b)
प्रश्न 19. बिहार में सिंचाई के लिए नलकूप किस स्थान पर आता है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
उत्तर- (b)
प्रश्न 20. कोसी नदी घाटी परियोजना की परिकल्पना कब की गई थी?
(a) 1896
(b) 1900
(c) 1955
(d) 1970
उत्तर- (a)
प्रश्न 21. बिहार में वन क्षेत्र की वर्तमान प्रतिशतता क्या है?
(a) 5.68 प्रतिशत
(b) 6.87 प्रतिशत
(c) 7.68 प्रतिशत
(d) 8.68 प्रतिशत
उत्तर- (b)
प्रश्न 22. रबी फसल की किस फसल को तेलहन की उपज कहा जाता है?
(a) चना
(b) तिल
(c) मूँगफली
(d) अरहर
उत्तर- (b)
प्रश्न 23. पश्चिमी चम्पारण में किस फसल का उत्पादन सबसे अधिक होता है?
(a) गेहूँ
(b) मक्का
(c) जूट
(d) धान
उत्तर- (d)
प्रश्न 24. बिहार में कितने वर्ग किमी क्षेत्र में अतिसघन वन हैं?
(a) 50
(b) 100
(c) 150
(d) 76
उत्तर- (d)
प्रश्न 25. बिहार में सब्जियों के अंतर्गत कौन सी सब्जी सबसे प्रमुख है?
(a) भिन्डी
(b) आलू
(c) पालक
(d) प्याज
उत्तर- (b)
प्रश्न 26. बिहार में कुएँ का उपयोग कितना प्रतिशत सिंचाई के लिए होता है?
(a) 1 प्रतिशत
(b) 2 प्रतिशत
(c) 3 प्रतिशत
(d) 4 प्रतिशत
उत्तर- (b)
प्रश्न 27. बिहार में जूट का कितने प्रतिशत उत्पादन होता है?
(a) 6 प्रतिशत
(b) 7 प्रतिशत
(c) 8 प्रतिशत
(d) 9 प्रतिशत
उत्तर- (c)
प्रश्न 28. बिहार में तेलहन उत्पादन में पश्चिम चम्पारण किस स्थान पर है?
(a) पहले
(b) दूसरे
(c) तीसरे
(d) चौथे
उत्तर- (a)
प्रश्न 29. बिहार में नहरों के विकास की समस्याओं में कौन सा शामिल नहीं है?
(a) पूँजी का अभाव
(b) बारहमासी नदियों का अभाव
(c) पर्याप्त सिंचाई
(d) केन्द्र सरकार की उपेक्षा
उत्तर- (c)
प्रश्न 30. बिहार में संजय गांधी जैविक उद्यान किस जिले में स्थित है?
(a) बेगूसराय
(b) पटना
(c) दरभंगा
(d) पूर्णिया
उत्तर- (b)
प्रश्न 31. बिहार के किस जिला में मोटे अनाज के उत्पादन में प्रथम स्थान है?
(a) किशनगंज
(b) मधुबनी
(c) सिवान
(d) गोपालगंज
उत्तर- (b)
प्रश्न 32. बिहार में शुष्क पतझड़ वन किस क्षेत्र में पाया जाता है?
(a) पूर्वी मध्यवर्ती भाग
(b) दक्षिणी भाग
(c) उत्तर-पश्चिमी भाग
(d) पश्चिमी भाग
उत्तर- (a)
प्रश्न 33. बिहार में जूट का उत्पादन मुख्यतः किस प्रकार के क्षेत्र में होता है?
(a) वर्षा वाला
(b) शुष्क
(c) सवाना
(d) रेगिस्तानी
उत्तर- (a)
प्रश्न 34. बिहार में मखाने का उत्पादन किस फसल के अंतर्गत आता है?
(a) भदई
(b) अगहनी
(c) रबी
(d) गरमा
उत्तर- (d)
प्रश्न 35. बिहार में खगड़िया जिला किस फसल के उत्पादन में सबसे आगे है?
(a) गेहूँ
(b) मक्का
(c) धान
(d) जूट
उत्तर- (b)
प्रश्न 36. बिहार में पत्तागोभी की खेती किस प्रकार की फसल में आती है?
(a) फल
(b) सब्जियाँ
(c) दलहन
(d) तेलहन
उत्तर- (b)
प्रश्न 37. बिहार में उरद दलहन का किस फसल के अंतर्गत आता है?
(a) रबी
(b) गरमा
(c) भदई
(d) अगहनी
उत्तर- (d)
प्रश्न 38. बिहार में गन्ने की किस किस्म की फसल सबसे अधिक उगाई जाती है?
(a) मिठास
(b) कुटकी
(c) शरबत
(d) शक्कर
उत्तर- (d)
प्रश्न 39. बिहार में कुनु (धान) का उत्पादन किस जिला में सबसे अधिक होता है?
(a) पूर्वी चम्पारण
(b) गया
(c) बक्सर
(d) मुजफ्फरपुर
उत्तर- (a)
प्रश्न 40. बिहार में संजय गांधी जैविक उद्यान का क्षेत्रफल कितना है?
(a) 45 हेक्टेयर
(b) 50 हेक्टेयर
(c) 55 हेक्टेयर
(d) 60 हेक्टेयर
उत्तर- (b)
प्रश्न 41. बिहार में बागवानी में प्रमुख फसल कौन-सी है?
(a) आम
(b) अनानास
(c) सेब
(d) अंगूर
उत्तर- (a)
प्रश्न 42. बिहार में पान का प्रमुख उत्पादन क्षेत्र कौन-सा है?
(a) मुजफ्फरपुर
(b) दरभंगा
(c) सिवान
(d) पटना
उत्तर- (a)
प्रश्न 43. बिहार में मूँगफली का उत्पादन किस जिला में सबसे अधिक होता है?
(a) पश्चिमी चम्पारण
(b) औरंगाबाद
(c) भोजपुर
(d) नवादा
उत्तर- (b)
प्रश्न 44. बिहार में मक्का की सबसे महत्वपूर्ण किस्म कौन-सी है?
(a) हाईब्रिड
(b) पी.वी. 1
(c) संकर
(d) एस.एच. 1
उत्तर- (a)
प्रश्न 45. बिहार में हरी सब्जियों की खेती में प्रमुखता किसकी है?
(a) गोभी
(b) टमाटर
(c) पालक
(d) मिर्च
उत्तर- (c)
प्रश्न 46. बिहार में संतरे की खेती किस क्षेत्र में प्रमुख रूप से होती है?
(a) नालंदा
(b) सहरसा
(c) वैशाली
(d) भागलपुर
उत्तर- (a)
प्रश्न 47. बिहार में बांस की खेती मुख्यतः किस जिले में होती है?
(a) मुजफ्फरपुर
(b) भागलपुर
(c) पाटलिपुत्र
(d) किशनगंज
उत्तर- (d)
प्रश्न 48. बिहार में सबसे अधिक हरी मटर का उत्पादन किस जिला में होता है?
(a) पटना
(b) गया
(c) मुजफ्फरपुर
(d) मधुबनी
उत्तर- (c)
प्रश्न 49. बिहार में कौन-सी फसल मुख्यतः कटे हुए पानी से सिंचित होती है?
(a) चना
(b) अरहर
(c) मक्का
(d) गेहूँ
उत्तर- (d)
प्रश्न 50. बिहार में गन्ने की सिंचाई के लिए कौन सी प्रमुख नदी का उपयोग होता है?
(a) गंगा
(b) सोन
(c) कोसी
(d) भागीरथी
उत्तर- (b)