भारतीय राजनीति नए बदलाव mcq : Bhartiya rajniti naye badlav objective

9. भारतीय राजनीति नए बदलाव

प्रश्‍न 1. 1990 के दशक में किस पार्टी का प्रभुत्व समाप्त हुआ?
(a) भाजपा
(b) कांग्रेस
(c) समाजवादी
(d) जनता दल
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 2. 1989 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने कितनी सीटें जीतीं?
(a) 197
(b) 244
(c) 85
(d) 120
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 3. मंडल आयोग ने किस वर्ग के लिए आरक्षण की सिफारिश की?
(a) अनुसूचित जाति
(b) अनुसूचित जनजाति
(c) अन्य पिछड़ा वर्ग
(d) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 4. मंडल आयोग की सिफारिशें किस वर्ष लागू की गईं?
(a) 1980
(b) 1990
(c) 1991
(d) 1989
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 5. नई आर्थिक नीतियों की शुरुआत किस सरकार के दौरान हुई?
(a) इंदिरा गांधी
(b) वी.पी. सिंह
(c) नरसिम्हा राव
(d) राजीव गांधी
उत्तर – (d)

प्रश्‍न 6. बाबरी मस्जिद का विध्वंस किस वर्ष हुआ?
(a) 1984
(b) 1992
(c) 1990
(d) 1989
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 7. अयोध्या विवाद से किस पार्टी का राजनीतिक उदय हुआ?
(a) कांग्रेस
(b) समाजवादी पार्टी
(c) भाजपा
(d) जनता दल
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 8. राजीव गांधी की हत्या किस संगठन ने की?
(a) लिट्टे
(b) आईएसआई
(c) आरएसएस
(d) सीपीआई
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 9. नरसिम्हा राव प्रधानमंत्री कब बने?
(a) 1989
(b) 1991
(c) 1996
(d) 1998
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 10. गठबंधन सरकार का युग कब से शुरू हुआ?
(a) 1984
(b) 1989
(c) 1991
(d) 1996
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 11. 1996 के लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी कौन थी?
(a) कांग्रेस
(b) भाजपा
(c) समाजवादी पार्टी
(d) जनता दल
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 12. 1989 में किस पार्टी को जनता दल का समर्थन मिला था?
(a) कांग्रेस
(b) लेफ्ट फ्रंट और भाजपा
(c) सीपीआई
(d) समाजवादी पार्टी
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 13. किस प्रधानमंत्री ने मंडल आयोग की सिफारिशें लागू की थीं?
(a) राजीव गांधी
(b) वी.पी. सिंह
(c) नरसिम्हा राव
(d) चंद्रशेखर
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 14. चंद्रशेखर की सरकार किसके समर्थन से बनी थी?
(a) भाजपा
(b) कांग्रेस
(c) सीपीआई
(d) जनता दल
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 15. चंद्रशेखर के कार्यकाल के दौरान किस आर्थिक संकट का सामना हुआ?
(a) बेरोजगारी
(b) महंगाई
(c) आर्थिक मंदी
(d) दोनों (b) और (c)
उत्तर – (d)

प्रश्‍न 16. 1991 में वित्त मंत्री कौन थे?
(a) मनमोहन सिंह
(b) पी. चिदंबरम
(c) प्रणब मुखर्जी
(d) अरुण जेटली
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 17. बाबरी मस्जिद किस मुख्यमंत्री के कार्यकाल में गिरी थी?
(a) मुलायम सिंह यादव
(b) कल्याण सिंह
(c) लालू प्रसाद यादव
(d) मायावती
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 18. 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार कितने महीने चली?
(a) 6 महीने
(b) 13 महीने
(c) 18 महीने
(d) 24 महीने
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 19. कारगिल युद्ध किस वर्ष हुआ था?
(a) 1998
(b) 1999
(c) 2000
(d) 2001
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 20. ऑपरेशन विजय किससे संबंधित है?
(a) बाबरी मस्जिद विध्वंस
(b) कारगिल युद्ध
(c) मंडल आयोग
(d) नयी आर्थिक नीति
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 21. 2004 के चुनाव के बाद किस पार्टी का गठबंधन सत्ता में आया?
(a) एनडीए
(b) यूपीए
(c) जनता दल
(d) सीपीआई
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 22. 2004 में प्रधानमंत्री कौन बने?
(a) सोनिया गांधी
(b) मनमोहन सिंह
(c) अटल बिहारी वाजपेयी
(d) राजीव गांधी
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 23. मनमोहन सिंह ने कितनी बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया?
(a) एक बार
(b) दो बार
(c) तीन बार
(d) चार बार
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 24. किस योजना को यूपीए सरकार ने लागू किया?
(a) जन धन योजना
(b) स्वच्छ भारत अभियान
(c) मनरेगा
(d) उज्ज्वला योजना
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 25. ‘न्युक्लियर डील’ किस सरकार के कार्यकाल में हुई?
(a) एनडीए I
(b) एनडीए II
(c) यूपीए I
(d) यूपीए II
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 26. एनडीए गठबंधन की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1998
(b) 1999
(c) 2004
(d) 2014
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 27. किस वर्ष एनडीए को 353 सीटें मिली थीं?
(a) 1999
(b) 2004
(c) 2014
(d) 2019
उत्तर – (d)

प्रश्‍न 28. ‘सबका साथ, सबका विकास’ नारा किसने दिया?
(a) सोनिया गांधी
(b) अटल बिहारी वाजपेयी
(c) नरेंद्र मोदी
(d) राजीव गांधी
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 29. किस सरकार ने उज्ज्वला योजना लागू की?
(a) यूपीए I
(b) एनडीए III
(c) यूपीए II
(d) एनडीए II
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 30. कौन सी योजना ‘स्वच्छ भारत अभियान’ से संबंधित है?
(a) यूपीए
(b) एनडीए
(c) समाजवादी पार्टी
(d) कांग्रेस
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 31. एनडीए सरकार ने किस अनुच्छेद को खत्म किया?
(a) अनुच्छेद 370
(b) अनुच्छेद 368
(c) अनुच्छेद 356
(d) अनुच्छेद 35A
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 32. ‘आयुष्मान योजना’ का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) शिक्षा
(b) स्वास्थ्य
(c) ग्रामीण विकास
(d) उद्योग
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 33. 1991 में प्रधानमंत्री कौन बने?
(a) अटल बिहारी वाजपेयी
(b) पी. वी. नरसिम्हा राव
(c) वी. पी. सिंह
(d) चंद्रशेखर
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 34. बाबरी मस्जिद विध्वंस के समय किस पार्टी की सरकार थी?
(a) कांग्रेस
(b) भाजपा
(c) जनता दल
(d) समाजवादी पार्टी
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 35. शाहबानो मामला किस समुदाय से संबंधित था?
(a) हिंदू
(b) मुस्लिम
(c) सिख
(d) ईसाई
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 36. बाबरी मस्जिद का ताला कब खोला गया?
(a) 1984
(b) 1986
(c) 1990
(d) 1992
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 37. कांग्रेस पार्टी के किस नेता ने बोफोर्स घोटाले का खुलासा किया था?
(a) वी. पी. सिंह
(b) पी. वी. नरसिम्हा राव
(c) राजीव गांधी
(d) सोनिया गांधी
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 38. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का गठन किसने किया?
(a) वी. डी. सावरकर
(b) कांशीराम
(c) जयप्रकाश नारायण
(d) अंबेडकर
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 39. किस वर्ष भाजपा ने ‘हिंदुत्व’ की राजनीति को अपनाया?
(a) 1986
(b) 1990
(c) 1991
(d) 1984
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 40. एनडीए की पहली सरकार किसके नेतृत्व में बनी थी?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) अटल बिहारी वाजपेयी
(c) लालकृष्ण आडवाणी
(d) मुरली मनोहर जोशी
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 41. ‘मेक इन इंडिया’ योजना किस सरकार ने शुरू की?
(a) एनडीए II
(b) यूपीए I
(c) एनडीए III
(d) यूपीए II
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 42. ‘स्वर्णिम चतुर्भुज योजना’ का संबंध किससे है?
(a) रेल मार्ग
(b) शिक्षा
(c) सड़क निर्माण
(d) औद्योगिक विकास
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 43. किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में संसद पर हमला हुआ था?
(a) मनमोहन सिंह
(b) राजीव गांधी
(c) अटल बिहारी वाजपेयी
(d) नरेंद्र मोदी
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 44. ‘मनरेगा’ योजना किस सरकार के दौरान लागू हुई?
(a) यूपीए I
(b) एनडीए I
(c) यूपीए II
(d) एनडीए II
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 45. किस सरकार ने ‘जन धन योजना’ लागू की?
(a) यूपीए I
(b) एनडीए II
(c) यूपीए II
(d) एनडीए III
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 46. ‘बामसेफ’ संगठन किससे संबंधित है?
(a) अल्पसंख्यक
(b) दलित और पिछड़ा वर्ग
(c) हिंदू राष्ट्रवाद
(d) स्वतंत्रता संग्राम
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 47. किस वर्ष यूपीए गठबंधन की शुरुआत हुई?
(a) 1999
(b) 2004
(c) 2014
(d) 2019
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 48. कांशीराम ने किस राज्य में बसपा का प्रभाव बढ़ाया?
(a) हरियाणा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब
(d) दोनों (b) और (c)
उत्तर – (d)

प्रश्‍न 49. ‘न्युक्लियर डील’ किस देश के साथ हुई थी?
(a) रूस
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) ब्रिटेन
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 50. एनडीए III सरकार ने कौन सी प्रमुख योजना लागू की?
(a) स्वच्छ भारत अभियान
(b) मनरेगा
(c) आधार कार्ड
(d) ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन
उत्तर – (a)

Leave a Comment