Bihar Board class 9th Geography chapter 7 objective, Bharat ke padosi desh mcq questions, Geography chapter 7 Bharat ke padosi desh objective question answer, bihar board class 9 Geography chapter 7 question answer, Bharat ke padosi desh class 9th mcq questions and answer, भारत के पड़ोसी देश class 9 objective questions, Bharat ke padosi desh class 9th mcq objective, Bharat ke padosi desh mcq questions, Bharat ke padosi desh mcq class 9th questions.Bharat ke padosi desh mcq objective
7. भारत के पड़ोसी देश
1. नेपाल की सीमा भारत के किस राज्य से मिलती है?
(A) अरुणांचल प्रदेश
(B) मणिपुर
(C) सिक्किम
(D) पंजाब
उत्तर- (C)
2. महाभारत लेख क्या है?
(A) पर्वत श्रृंखला
(B) लेखागार
(C) मैदान
(D) राजमहल
उत्तर- (A)
3. गंडक नदी को नेपाल में किस नाम से जाना जाता है?
(A) काली गंडक नदी
(C) त्रिशुल नदी
(B) नारायणी नदी
(D) कृष्णा नदी
उत्तर- (B)
4. भूटान की राजधानी कहाँ है?
(A) काठमांडू
(B) ढाका
(C) थिम्फू
(D) यंगून
उत्तर– (C)
5. भूटान में हिमालय की सर्वाधिक ऊँचाई है :
(A) 8848 मीटर
(B) 7554 मीटर
(C) 7115 मीटर
(D) 8850 मीटर
उत्तर– (B)
6. भूटान में औसत वार्षिक वर्षा होती है :
(A) 350 सेमी.
(B) 300 सेमी.
(C) 250 सेमी.
(D) 380 सेमी.
उत्तर- (C)
7. भूटान के कितने प्रतिशत क्षेत्र पर वनों का विस्तार है?
(A) 20%
(B) 50%
(C) 70%
(D) 21%
उत्तर- (C)
8. भूटान की साक्षरता दर कितना प्रतिशत है?
(A) 30%
(B) 40%
(C) 42%
(D) 50%
उत्तर- (C)
9. बांग्लादेश का पूर्व का नाम क्या था ?
(A) पूर्वी पाकिस्तान
(B) पूर्वी बंगाल
(C) पाकिस्तान
(D) मुजीबनगर
उत्तर- (A)
10. भारत के साथ बांग्लादेश की स्थलीय सीमा कितनी लम्बी है?
(A) 4018 किमी०
(B) 4096 किमी०
(C) 4180 किमी०
(D) 4009 किमी०
उत्तर- (B)
11. बांग्लादेश कब स्वतंत्र हुआ ?
(A) 17 दिसम्बर, 1970
(B) 18 अक्टूबर, 1971
(C) 17 दिसम्बर, 1971
(D) 18 मार्च, 1981
उत्तर- (C)
12. बांग्लादेश एशिया महाद्वीप के किस भाग में है?
(A) पश्चिमी भाग
(B) दक्षिणी भाग
(C) उत्तरी भाग
(D) पूर्वी भाग
उत्तर- (B)
13. ब्रह्मपुत्र नदी की बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है?
(A) मेघना
(B) जमुना
(C) सूरमा
(D) कर्णफूली
उत्तर- (B)
14. श्रीलंका की आकृति कैसी है?
(A) आयताकार
(B) अंडाकार
(C) त्रिभुजाकार
(D) वृत्ताकार
उत्तर- (B)
15. पिदुरतालगाला श्रीलंका का एक प्रमुख स्थलाकृति है
(A) नदी
(B) झील
(C) शिखर
(D) गर्त
उत्तर- (C)
16. श्रीलंका की राजधानी है
(A) कैंडी
(B) कोलंबो
(C) जाफना
(D) अनुराधानगर
उत्तर- (B)
17. भारत से श्रीलंका को अलग करता है :
(A) पाक जलसंधि
(B) श्रीलंका जलसंधि
(C) हरमुज जलसंधि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)
18. श्रीलंका में लोकतंत्र की स्थापना कब हुई ?
(A) 1948 में
(B) 1949 में
(C) 1955 में
(D) 1956 में
उत्तर- (D)
19. पाकिस्तान का सबसे बड़ा हवाई अड्डा कहाँ है?
(A) इस्लामाबाद
(B) कराँची
(C) स्यालकोट
(D) मुल्तान
उत्तर- (A)
20. खेल का सामान बनाने में विश्व प्रसिद्ध है :
(A) कराची
(B) रावलपिण्डी
(C) स्यालकोट
(D) लाहौर
उत्तर- (C)
21. पाकिस्तान की सबसे प्रसिद्ध चोटी तख्त सुलेमान की ऊँचाई क्या हैं?
(A) 3750 मीटर
(B) 3770 मीटर
(C) 3700 मीटर
(D) 4400 मीटर
उत्तर- (B)
23. सिंधु नदी बहती है :
(A) दक्षिण से उत्तर
(C) उत्तर से दक्षिण
(B) पूरब से पश्चिम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)
24. नेपाल की राजधानी कहाँ है?
(A) विराटनगर
(B) वीरगंज
(C) काठमांडू
(D) पोखरा
उत्तर- (C)
25. नेपाल का सर्वोच्च पर्वत शिखर एवरेस्ट नेपाल में किस नाम से प्रसिद्ध है?
(A) धवलागिरि
(B) त्रिकुट
(C) सागरमाथा
(D) गौरीशंकर
उत्तर- (C)
26. पाकिस्तान में वर्षा का औसत क्या है?
(A) 53 सेंटीमीटर
(B) 84 सेंटीमीटर
(C) 18 सेंटीमीटर
(D) 35 सेंटीमीटर
उत्तर- (D)
27. पाकिस्तान की कितनी प्रतिशत भूमि कृषि योग्य है?
(A) 19
(B) 25
(C) 45
(D) 05
उत्तर- (A)
28. पाकिस्तान की कितनी प्रतिशत जनसंख्या कृषि में संलग्न है?
(A) 27
(B) 72
(C) 35
(D) 63
उत्तर- (B)
29. पाकिस्तान में कितने प्रतिशत भू-भाग पर वन फैला है?
(A) 8
(B) 15
(C) 2
(D) 3
उत्तर- (D)
30. पाकिस्तान में कितनी प्रतिशत कृषिभूमि को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है?
(A) 63
(B) 36
(C) 82
(D) 12
उत्तर- (A)
31. लौह-इस्पात का उत्पादन पाकिस्तान में कहाँ होता है?
(A) रावलपिंडी में
(B) मुल्तान में
(C) लायलपुर में
(D) कुहुटा में
उत्तर- (B)
32. पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम में किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?
(A) पथरीली
(B) जलोढ़
(C) खादर
(D) मरुस्थलीय
उत्तर- (A)
33. निम्नलिखित में कहाँ खनिज तेल का उत्पादन पाकिस्तान में किया जाता है?
(A) खैरपुर में
(B) लासबेला में
(C) मियाँवाली में
(D) मजराबल में
उत्तर- (A)
34. निम्नलिखित में किस स्थान में कोयले की खदान पाकिस्तान में नहीं है?
(A) रावलपिंडी में
(B) मजराबल में
(C) हैदराबाद में
(D) जितराल में
उत्तर- (D)
35. जोब घाटी किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
(A) मैंगनीज
(B) अबरक
(C) क्रोमियम
(D) कोयला
उत्तर- (C)
36. निम्नलिखित में किस स्थान पर पाकिस्तान में गैस आधारित उद्योगों का विकास किया गया है?
(A) सूई में
(B) अटक में
(C) जितरल में
(D) चाकवाल में
उत्तर- (A)
37. पाकिस्तान में रसायन पदार्थों के बनाने का सबसे बड़ा कारखाना कहाँ है?
(A) मोरगाह में
(B) सूई में
(C) खैरपुर में
(D) दाउदखेल में
उत्तर- (D)
38. जैकोबाबाद किस कारण जाना जाता है?
(A) सबसे ठंडा क्षेत्र
(B) सबसे गर्म क्षेत्र
(C) सर्वाधिक वर्षा का क्षेत्र
(D) धनी आबादी क्षेत्र
उत्तर- (B)
39. पाकिस्तान का क्षेत्रफल कितना है?
(A) 18 लाख वर्ग किलोमीटर
(B) 8 लाख वर्ग किलोमीटर
(C) 81 लाख वर्ग किलोमीटर
(D) 5 लाख वर्ग किलोमीटर
उत्तर- (B)
40. पाकिस्तान का दक्षिण-पश्चिम पठारी क्षेत्र क्या कहलाता है?
(A) उजबेकिस्तान
(B) तजिकिस्तान
(C) बलूचिस्तान
(D) तुर्कमेनिस्तान
उत्तर- (C)
41. पाकिस्तान को किस नदी की देन कहा जाता है?
(A) गंगा की
(B) सतलज की
(C) रावी की
(D) सिंधु की
उत्तर- (D)
42. निम्नलिखित में कौन पाकिस्तान का बाँध नहीं है?
(A) इस्लाम
(B) सक्खर
(C) बारासाक
(D) हिंदू
उत्तर- (D)
43. मंगला क्या है?
(A) पाकिस्तान स्थित एक बाँध
(B) भारत-पाक सीमा पर स्थित बस स्टैंड
(C) भारत-पाक मरुस्थलीय क्षेत्र
(D) पाकिस्तान का हवाई अड्डा
उत्तर- (A)
44. पाकिस्तान की भारत के साथ सीमारेखा की लंबाई कितनी है?
(A) 6, 774 किलोमीटर
(B) 2,912 किलोमीटर
(C) 523 किलोमीटर
(D) 2,430 किलोमीटर
उत्तर- (B)
45. पाकिस्तान की तटीय सीमा की लंबाई कितनी है?
(A) 1,046 किलोमीटर
(B) 6,410 किलोमीटर
(C) 5,100 किलोमीटर
(D) 2,414 किलोमीटर
उत्तर- (A)
46. पाकिस्तान की राष्ट्रभाषा क्या है?
(A) उर्दू
(B) अरबी
(C) फारसी
(D) पंजाबी
उत्तर- (A)
47. पाकिस्तान की जनसंख्या लगभग कितनी करोड़ है?
(A) 8
(B) 25
(C) 13
(D) 17
उत्तर- (D)
48. पाकिस्तान में जनघनत्व कितना व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है?
(A) 324
(B) 216
(C) 318
(D) 205
उत्तर- (B)
49. इस्लामाबाद का तापमान औसतन जनवरी और जून में कितना डिग्री सेंटीग्रेड तक चला जाता है?
(A) 5-12
(B) 13–35
(C) 2-40
(D) 10-20
उत्तर- (C)
50. पाकिस्तान का सबसे बड़ा हवाई अड्डा कहाँ है?
(A) कराची में
(B) इस्लामाबाद में
(C) स्यालकोट में
(D) मुलतान में
उत्तर- (B)
51. निम्नलिखित में कौन नगर खेल के सामानों को बनाने के लिए विश्वप्रसिद्ध है?
(A) कराची
(B) रावलपिंडी
(C) स्यालकोट
(D) लाहौर
उत्तर- (C)
52. पाकिस्तान की सबसे प्रसिद्ध चोटी तख्त सुलेमान की ऊँचाई कितनी है ?
(A) 3,750 मीटर
(B) 3,770 मीटर
(C) 3,700 मीटर
(D) 4,400 मीटर
उत्तर- (B)
53. सिंधु नदी का बहाव किस दिशा में है? .
(A) दक्षिण से उत्तर
(B) उत्तर से दक्षिण
(C) पूर्व से पश्चिम
(D) पश्चिम से पूर्व
उत्तर- (B)
54. पाकिस्तान में परमाणु-शक्ति उत्पादन केंद्र कहाँ स्थित है?
(A) जैकोबाबाद में
(B) कुहुटा में
(C) तरबेला में
(D) बोलन में
उत्तर- (B)
55. एशिया की सबसे बड़ी चीनी मिल कहाँ स्थित है?
(A) मारदान में
(B) मुलतान में
(C) औहराबाद में !
(D) खैरपुर में
उत्तर- (A)
56. पाकिस्तान का कौन-सा स्थान दरी बनाने के लिए प्रसिद्ध है?
(A) कराची
(B) शिकारपुर
(C) खैरपुर
(D) लायलपुर
उत्तर- (B)
57. खैरपुर किससे सामान बनाने के लिए प्रसिद्ध है?
(A) ऊन से
(B) हड्डी से
(C) चमड़ा से
(D) लौहा से
उत्तर- (C)
58. निम्नलिखित में कौन-सा पदार्थ पाकिस्तान के प्रमुख निर्यात में शामिल है?
(A) कपास
(B) सेंधा नमक
(C) सूखे फल
(D) इनमें सभी
उत्तर- (D)
59. निम्नलिखित में कौन पाकिस्तान के प्रमुख आयात की वस्तु नहीं है ?
(A) मशीनरी
(B) इस्पात
(C) रसायन
(D) जूते
उत्तर- (D)
60. पाकिस्तान में टेलीफोन बनाने का कारखाना कहाँ स्थापित है?
(A) लायलपुर में
(B) खैरपुर में
(C) हरीशपुर में
(D) लाहौर में
उत्तर- (C)
61. भारत के कितने राज्यों की सीमाएँ नेपाल से जुड़ी हैं?
(A) तीन
(B) चार
(C) दो
(D) पाँच
उत्तर- (D)
62. नेपाल के तराई प्रदेश की औसत ऊँचाई क्या है?
(A) 300 मीटर
(B) 3,000 मीटर
(C) 500 मीटर
(D) 1,500 मीटर
उत्तर- (A)
63. नेपाल में कितनी ऋतुएँ होती हैं?
(A) तीन
(B) चार
(C) दो
(D) सात
उत्तर- (B)
64. नेपाल में शरद ऋतु की क्या अवधि है ?
(A) मार्च – मई
(B) सितंबर-नवंबर
(C) नवंबर-फरवरी
(D) मई-जुलाई
उत्तर- (B)
65. नेपाल की वार्षिक वर्षा का कितना प्रतिशत भाग ग्रीष्म ऋतु में होता है ?
(A) 10%
(B) 30%
(C) 50%
(D) 80%
उत्तर- (D)
66. काठमांडू घाटी में वार्षिक वर्षा का औसत क्या है?
(A) 500 सेंटीमीटर
(B) 150 सेंटीमीटर
(C) 50 सेंटीमीटर
(D) 130 सेंटीमीटर
उत्तर- (D)
67. निचले पर्वतीय ढालों पर नेपाल में कौन-सी मिट्टी पाई जाती है ?
(A) जलोढ़
(B) काली
(C) लैटेराइट
(D) पॉडजोल
उत्तर- (C)
68. नेपाल के कितने क्षेत्रफल पर वन का विस्तार है?
(A) 25%
(B) 45%
(C) 15%
(D) 85%
उत्तर- (A)
69. पतझड़ वन नेपाल में किस ऊँचाई तक मिलता है?
(A) 2,400 मीटर
(C) 4,500 मीटर
(B) 1,200 मीटर
(D) 400 मीटर
उत्तर- (B)
70. नेपाल के किस भाग में सदाबहार वन पाए जाते हैं?
(A) पर्वतीय ऊँचाई पर
(B) ढलान पर
(C) तराई में
(D) घाटी में
उत्तर- (C)
71. निम्नलिखित में किसके लिए नेपाल प्रसिद्ध है?
(A) रुद्राक्ष
(B) स्फटिक
(C) तुलसी
(D) शिवलिंग
उत्तर- (A)
72. काठमांडू घाटी में किस प्रकार की खेती की जाती है?
(A) जीवन निर्वाह
(B) सघन
(C) झूम
(D) भूमध्यसागरीय
उत्तर- (B)
73. नेपाल का सबसे विकसित उद्योग क्या हैं?
(A) लोहा एवं इस्पात
(B) ताँबा
(C) पर्यटन
(D) यूरेनियम
उत्तर- (C)
74. निम्नलिखित में कौन नेपाल का राजपथ है?
(A) जितेंद्र
(B) सुरेंद्र
(C) धीरेंद्र
(D) महेंद्र
उत्तर- (D)
75. नेपाल में वायुसेवा कब प्रारंभ हुई?
(A) 1943 में
(B) 1940 में
(C) 1950 में
(D) 1960 में
उत्तर- (C)
76. नेपाल का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार कौन है?
(A) चीन
(B) भारत
(C) अमेरिका
(D) पाकिस्तान
उत्तर- (B)
77. नेपाल की जनसंख्या लगभग कितनी है?
(A) तीन करोड़
(B) एक करोड़
(C) एक लाख
(D) 50 लाख
उत्तर- (A)
78. नेपाल के किस भाग में सप्तकोसी नदी बहती है?
(A) पूर्वी
(B) पश्चिमी
(C) मध्य
(D) दक्षिणी
उत्तर- (A)
79. पोखरा क्या है?
(A) एक तालाब
(B) बड़ा नगर
(C) एक बाजार
(D) प्रसिद्ध चौराहा
उत्तर- (B)
80. नेपाल में राजतंत्र किस वर्ष समाप्त हुआ?
(A) 2008 में
(B) 2005 में
(C) 2003 में
(D) 2009 में
उत्तर- (A)
81. नेपाल का प्रसिद्ध खनिज कौन-सा है ?
(A) अभ्रक
(B) यूरेनियम
(C) कोयला
(D) जस्ता
उत्तर- (A)
82. नेपाल का कितना प्रतिशत भू-भाग समुद्रतल से काफी ऊँचा है?
(A) 15%
(B) 75%
(C) 85%
(D) 35%
उत्तर- (B)
83. गौरीशंकर शिखर की ऊँचाई कितनी है?
(A) 7,134 मीटर
(B) 7,163 मीटर
(C) 8,463 मीटर
(D) 8,545 मीटर
उत्तर- (A)
84. निम्नलिखित में कौन-सा राज्य नेपाल की सीमा से मिलता है? .
(A) पंजाब
(B) सिक्किम
(C) मणिपुर
(D) हिमालच प्रदेश
उत्तर- (B)
85. नेपाल में प्रसिद्ध महाभारत लेख क्या है?
(A) एक अभिलेख
(B) राजमहल
(C) पर्वत श्रृंखला
(D) पठार
उत्तर- (C)
86. गंडक नदी को नेपाल में क्या कहा जाता है?
(A) त्रिकूट
(B) कृष्णा
(C) सप्तकोसी
(D) नारायणी
उत्तर- (D)
87. एवरेस्ट नेपाल में किस नाम से प्रसिद्ध है?
(A) सागरमाथा
(B) धवलगिरि
(C) गौरीशंकर
(D) के2
उत्तर- (A)
88. काठमांडू किस नदी के किनारे बसा है?
(A) नारायणी के
(B) सप्तकोसी के
(C) गंडक के
(D) बागमती के
उत्तर- (D)
89. नेपाल किस प्रकार का देश है?
(A) पर्वतीय
(B) पंठारी
(C) मैदानी
(D) घाटी
उत्तर- (A)
90. हिमालय की किस श्रृंखला को महाभारत लेख कहा जाता है ?
(A) महान हिमालय
(B) मध्य हिमालय
(C) शिवालिक
(D) पूर्वाचल
उत्तर- (B)
91. भूटान में अधिकतर वर्षा कब होती है?
(A) मार्च – मई
(B) जून-सितंबर
(C) मई-जुलाई
(D) दिसंबर-फरवरी
उत्तर- (B)
92. भूटान के किस भाग में झूम खेती की जाती है?
(A) पूर्वी
(B) पश्चिमी
(C) उत्तरी
(D) दक्षिणी
उत्तर- (A)
93. आमो, तोंग्साचू तथा मानस क्या है?
(A) शहर
(B) नदियाँ
(C) खनन केंद्र
(D) व्यापारिक केंद्र
उत्तर- (B)
94. ब्रिटिश सरकार ने किस संधि द्वारा भूटान का भाग लिया था ?
(A) मैग्नाकार्टा
(B) शिमला
(C) सिनचुलू
(D) वर्साय
उत्तर- (C)
95. भूटान का अधिकतर व्यापार किस देश के साथ होता है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) नेपाल
(D) बांग्लादेश
उत्तर- (A)
96. भूटान की राजधानी कहाँ है?
(A) काठमांडू
(B) पारो
(C) थिम्फू
(D) यंगून
उत्तर- (C)
97. भूटान में थिम्फू के अतिरिक्त दूसरा हवाई अड्डा कहाँ है?
(A) फूत शोलिंग में
(B) पारों में
(C) पुनाखा में
(D) चुखा में
उत्तर- (B)
98. भूटान में हिमालय की सबसे अधिक ऊँचाई कितनी है?
(A) 8,848 मीटर
(B) 7,553 मीटर
(C) 7, 115 मीटर
(D) 3,800 मीटर
उत्तर- (B)
99. भूटान में औसत वर्षा कितनी होती है?
(A) 350 सेंटीमीटर:
(B) 300 सेंटीमीटर
(C) 250 सेंटीमीटर
(D) 380 सेंटीमीटर
उत्तर- (C)
100. भूटान में साक्षरता का प्रतिशत कितना हैं?
(A) 30
(B) 40
(C) 47
(D) 50
उत्तर- (C)
101. भूटान में कितने प्रतिशत भू-भाग पर वनों का विस्तार है?
(A) 20
(B) 50
(C) 68
(D) 21
उत्तर- (C)
102. भूटान का क्षेत्रफल कितना वर्ग किलोमीटर है?
(A) 4,100
(B) 4,000
(C) 47,000
(D) 4,513
उत्तर– (C)
102. भूटान की सबसे ऊँची चोटी कौन है?
(A) कुल्लू मनाली
(B) कुला कांगड़ी
(C) पुनाखा
(D) पारो
उत्तर– (B)
103. भूटान की सीमारेखा की लंबाई कितनी है?
(A) 1,075 किलोमीटर
(B) 107 किलोमीटर
(C) 75 किलोमीटर
(D) 4,200 किलोमीटर
उत्तर- (A)
104. निम्नलिखित में कौन भारतीय राज्य भूटान से सटा नहीं है?
(A) सिक्किम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) असम
(D) बिहार
उत्तर- (D)
105. निम्नलिखित में कौन भूटान की नदी नहीं है?
(A) संकोश
(B) आमो
(C) साँपो
(D) मानस
उत्तर– (C)
106. भूटान का अक्षांशीय विस्तार क्या है?
(A) 89°45′ उत्तर 92°05′ उत्तर
(B) 26°45′ उत्तर 29°30′ उत्तर
(C) 26°45′ उत्तर 28°20′ उत्तर
(D) 25°45′ उत्तर 26°45′ उत्तर
उत्तर- (C)
107. भूटान में किस पशु का पालन अधिक होता है?
(A) भेड़ का
(B) बकरी का
(C) याक का
(D) भैंस का
उत्तर– (A)
108. ‘सुरही गाय’ किसे कहा जाता है?
(A) बकरी को
(B) भैंस को
(C) गाय को
(D) याक को
उत्तर– (D)
109. बांग्लादेश की सर्वोच्च चोटी का नाम क्या है?
(A) पिदरतुलंगला
(B) राजशाही
(C) क्योकराडौंग
(D) सिलहट
उत्तर– (C)
110. नारंगी की खेती के लिए कौन शहर प्रसिद्ध है?
(A) सिलहट
(B) खुलना
(C) चटगाँव .
(D) राजशाही
उत्तर– (A)
111. कर्णफूली किस क्षेत्र की प्रमुख नदी है
(A) चटगाँव की
(B) थिम्फू की
(C) लालाखेल की
(D) मैमनसिंह की
उत्तर– (A)
112. बांग्लादेश को कितने भू-आकृतिक प्रदेशों में बाँटा गया है?
(A) 6
(B) 12
(C) 9
(D) 7
उत्तर- (C)
113. बांग्लादेश में सर्वाधिक वर्षा कहाँ होती है?
(A) सिलहट में
(B) लालाखेल में
(C) राजर्षि में
(D) चटगाँव में
उत्तर– (B)
114. बांग्लादेश के कितने प्रतिशत भू-भाग पर वनों का विस्तार है?
(A) 12%
(B) 7%
(C) 5%
(D) 17%
उत्तर– (B)
115. बांग्लादेश की कितनी जनसंख्या कृषिकार्यो में लगी है?
(A) 80%
(B) 8%
(C) 47%
(D) 63%
उत्तर– (A)
116. बांग्लादेश के कितने प्रतिशत भू-भाग पर कृषि की जाती है?
(A) 12%
(B) 63%
(C) 36%
(D) 21%
उत्तर– (B)
117. चावल की कितनी फसल बांग्लादेश में उगाई जाती हैं?
(A) I
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर– (B)
118. मैमनसिंह किस फसल के उत्पादन में अग्रणी है?
(A) धान के
(B) जूट के
(C) तंबाकू के
(D) जौ के
उत्तर– (C)
119. बांग्लादेश में तेल शोधन कारखाना कहाँ स्थापित हैं?
(A) चटगाँव में
(B) मैमनसिंह में
(C) खुलना में
(D) बाग़रहाट में
उत्तर– (A)
120. किस स्थान में सूती कपड़े की मिलें नहीं हैं?
(A) ढाका में
(B) खुलना में
(C) जैसोर में
(D) नारायणगंज में
उत्तर – (C)
121. भूटान में किस धर्म की प्रधानता है?
(A) जैन
(B) बौद्ध
(C) इस्लाम
(D) ईसाई
उत्तर– (B)
122. भूटान में किस वर्ष नया संविधान लागू हुआ है?
(A) 2008 में
(B) 2007 में
(C) 2006 में.
(D) 2005 में
उत्तर– (A)
123. सुरही गाय का उपयोग किस कार्य में होता है?
(A) माल ढाने
(B) खेत जोतने
(C) दूध निकालने.
(D) व्यापार करने
उत्तर– (A)
124. फूत शोलिंग क्या है?
(A) एक पनबिजली परियोजना
(B) एक व्यापारिक केंद्र
(C) एक हवाई अड्डा
(D) एक प्रमुख मंदिर
उत्तर- (B)
125. भूटान का देशांतरीय विस्तार क्या हैं?
(A) 89° 45′ पूर्व 92805′ पूर्व
(B) 26° 45′ पूर्व 28°20′ पूर्व
(C) 83°25′ पूर्व 87°05′ पूर्व
(D) 68°07′ पूर्व 97°25′ पूर्व
उत्तर- (A)
126. भूटान के उत्तर में कौन – सा देश स्थित है?
(A) रूस
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) भारत
उत्तर– (C)
127. भूटान की नगरीय जनसंख्या कितनी है?
(A) 5%
(B) 11%
(C) 7%
(D) 17%
उत्तर– (B)
129. भूटान की जनसंख्या कितनी है?
(A) 12. लाख
(B) 18 लाख
(C) 7 लाख
(D) 29 लाख
उत्तर- (C)
130. भूटान के दक्षिणी भाग में स्थित गैंदान को किस नाम से जाना जाता है?
(A) दरवाजा मैदान
(B) द्वार प्रदेश मैदान
(C) आँगन मैदान
(D) खेल का मैदान
उत्तर- (B)
131. पारों भूटान की किस दिशा में स्थित है?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण
उत्तर- (B)
132. भूटान के सुदूर उत्तरी भाग में किस प्रकार का जलवायु पाया जाता है?
(A) भूमध्यसागरीयं
(B) भूमध्यरेखीय
(C) मॉनसूनी
(D) आर्कटिक
उत्तर- (D)
133. भूटान में कितनी ऋतुएँ होती हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
उत्तर- (B)
134. बांग्लादेश की समुद्रतल से औसत ऊँचाई कितना है?
(A) 10-15 मीटर
(B) 15-20 मीटर
(C) 0-20 मीटर
(D) 20-25 मीटर
उत्तर- (D)
135. बांग्लादेश में किस भारतीय नदी को पद्मा कहा जाता है?
(A) गंगा को
(B) दामोदर को
(C) ब्रह्मपुत्र को
(D) यमुना को
उत्तर- (A)
136. ब्रह्मपुत्र नदी को बांग्लादेश में क्या कहा जाता है?
(A) पद्मा
(B) मेघना
(C) जमुना
(D) खुलना
उत्तर- (C)
137. एशिया महाद्वीप में बांग्लादेश की स्थिति कहाँ है?
(A) पूर्व में
(B) पश्चिम में
(C) उत्तर में
(D) दक्षिण में
उत्तर- (D)
138. कहाँ चीनी मिलें नहीं हैं?
(A) बागरहाट में
(B) दीनाजपुर में
(C) ठाकुरगाँव में
(D) मैमनसिंह में
उत्तर- (A)
139. किस स्थान में जूट की मिलें नहीं हैं?
(A) खुलना में
(B) चटगाँव में
(C) नारायणगंज में
(D) जैसोर में
उत्तर- (D)
140. जनसंख्या की दृष्टि से बांग्लादेश का एशिया में कौन स्थान है?
(A) पहला
(B) तीसरा
(C) पाचवाँ
(D) दूसरा
उत्तर- (C)
141. चंद्रघना में कौन उद्योग विकसित है ?
(A) कागज का
(B) जूट का
(C) सीमेंट का
(D) चीनी का
उत्तर- (A)
142. चाँदपुर क्या हैं?
(A) एक पहाड़ी चोटी
(B) प्रशसनिक नगर
(C) खनन केंद्र
(D) आंतरिक नदी-बंदरगाह
उत्तर- (D)
142. बांग्लादेश की राजधानी का क्या नाम है?
(A) लाहौर
(B) पूर्वी लाहौर
(C) ढाका
(D) काठमांडू
उत्तर- (C)
143. प्राकृतिक गैस का उत्पादन बांग्लादेश में कहाँ होता है?
(A) सिलहट में
(B) तितास में
(C) जमालपुर में
(D) फरीदपुर में
उत्तर- (B)
144. बांग्लादेश पूरे विश्व का कितना प्रतिशत जूट का उत्पादन करता है?
(A) 6%
(B) 20%
(C) 30%
(D) 10%
उत्तर- (A)
145. बांग्लादेश को स्वतंत्रता किस वर्ष मिली?
(A) 1951 में
(B) 1947 में
(C) 1975 में
(D) 1957 में
उत्तर- (B)
146. 1955 के बाद बांग्लादेश को किस नाम से जाना गया?
(A) पूर्वी बंगाल
(B) पूर्वी हिंदुस्तान
(C) पूर्वी पाकिस्तान
(D) मुजीबनगर
उत्तर- (C)
147. भारत और बांग्लादेश की संयुक्त स्थलीय सीमारेखा की लंबाई क्या है ?
(A) 496 किलोमीटर
(B) 882 किलोमीटर
(C) 4,053 किलोमीटर
(D) 4,009 किलोमीटर
उत्तर- (C)
148. बांग्लादेश में जनघनत्व कितना है?
(A) 880
(B) 980
(C) 1,005
(D) 345
उत्तर- (A)
149. पूर्वी पाकिस्तान कब से बांग्लादेश के नाम से जाना जाने लगा ?
(A) 17 दिसंबर 1961 से
(B) 19 दिसंबर 1967 से.
(C) 10 दिसंबर 1981 से
(D) 16 दिसंबर 1971 से
उत्तर- (D)
150. बांग्लादेश किस वर्ष प्रजातांत्रिक देश बना?
(A) 2008 में
(B) 2005 में
(C) 2003 में
(D) 1998 में
उत्तर- (A)
151. जाफना प्रायद्वीप किस प्रकार का इलाका है?
(A) चूनापत्थर
(B) बालू पत्थर
(C) ईंट पत्थर
(D) काला पत्थर
उत्तर- (A)
152. सिलोन नामकरण किस वर्ष किया गया था?
(A) 1965 में
(B) 1962 में
(C) 1983 में
(D) 1872 में
उत्तर- (D)
153. श्रीलंका नाम किस वर्ष रखा गया?
(A) 1963 में
(B) 1872 में
(C) 1972 में
(D) 1975 में
उत्तर- (C)
154. ईस्ट इंडिया कंपनी के अधीन श्रीलंका कब आया ?
(A) 1796 में
(B) 1876 में
(C) 1913 में
(D) 1767 में
उत्तर- (A)
155. श्रीलंका ब्रिटेन का उपनिवेश किस वर्ष घोषित हुआ?
(A) 1809 में
(B) 1802 में
(C) 1902 में
(D) 1844 में
उत्तर- (B)
156. निम्नलिखित में किसका उपनिवेश श्रीलंका कभी नहीं रहा ?
(A) पुर्तगाल का
(B) नीदरलैंड का
(C) स्पेन का
(D) ब्रिटेन का
उत्तर- (C)
157. श्रीलंका में जनघनत्व कितना है?”
(A) 520
(B) 342
(C) 702
(D) 250
उत्तर – (D)
158. श्रीलंका की सर्वोच्च चोटी का नाम क्या है?
(A) कैंडी
(B) पिडुरु
(C) सिलोन
(D) अनुराधानगर
उत्तर- (B)
159. श्रीलंका के पठार की औसत ऊँचाई कितनी है?
(A) 2,627 मीटर
(B) 627 मीटर
(C) 900 मीटर
(D) 1,300 मीटर
उत्तर- (C)
160. श्रीलंका के पठार की औसत ऊँचाई कितनी है ?
(A) 2,627 मीटर
(B) 627 मीटर
(C) 900 मीटर
(D) 1,300 मीटर
उत्तर- (C)
161. श्रीलंका की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है?
(A) केलानी गंगा
(B) भीमा गंगा
(C) आरुणी गंगा
(D) महावेली गंगा
उत्तर- (D)
162. श्रीलंका निम्नलिखित में किसके अधिक निकट है?
(A) कर्करेखा के
(B) विषुवतरेखा के
(C) मकररेखा के
(D) अंतरराष्ट्रीय तिथिरेखा के
उत्तर- (B)
163. श्रीलंका में वर्षा कब होती है?
(A) 3 महीना
(B) 2 महीना
(C) 8 महीना
(D) सालोभर
उत्तर- (D)
164. श्रीलंका की आकृति किस प्रकार की है?
(A) आयताकार
(B) अंडाकार
(C) त्रिभुजाकार
(D) वृत्तकार
उत्तर- (B)
165. पिडुरुतालागाला क्या है?
(A) एक नदी
(B) एक झील
(C) एक शिखर
(D) एक गर्त
उत्तर- (C)
166. श्रीलंका की राजधानी का नाम क्या है?
(A) कैंडी
(B) कोलंबो
(C) जाफना
(D) अनुराधापुर
उत्तर- (B)
167. भारत और श्रीलंका के बीच निम्नलिखित में से क्या स्थित है?
(A) बेरिंग जलसंधि
(B) श्रीलंका जलसंधि
(C) पाक जलसंधि
(D) हरमुज जलसंधि
उत्तर- (C)
168. श्रीलंका किस वर्ष लोकतांत्रिक देश बना?
(A) 1948 में
(B) 1949 में
(C) 1956 में
(D) 1955 में
उत्तर- (C)
Bharat ke padosi desh mcq
169. श्रीलंका का औसत तापमान कितना रहता है?
(A) 27°C
(B) 37°C
(C) 39°C
(D) 43°C
उत्तर- (A)
170. श्रीलंका के तटीय भाग में कितनी वर्षा होती है?
(A) 500 सेंटीमीटर
(B) 200 सेंटीमीटर
(C) 100 सेंटीमीटर
(D) 700 सेंटीमीटर
उत्तर- (B)
171. श्रीलंका के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में जून से अक्टूबर तक किस पवन से वर्षा होती है?
(A) उत्तर-पूर्वी
(B) दक्षिण-पूर्वी
(C) दक्षिण-पश्चिमी
(D) उत्तर-पश्चिमी
उत्तर- (C)
172. श्रीलंका के कितने प्रतिशत भू-भाग पर बनों का फैलाव है?
(A) 30%
(B) 12%
(C) 45%
(D) 20%
उत्तर- (A)
173. श्रीलंका की जनसंख्या लगभग कितनी है?
(A) 12 लाख
(B) 2 करोड़ 11 लाख
(C) 12 करोड़
(D) 10 लाख
उत्तर- (B)
174. निम्नलिखित में कौन श्रीलंका का नौसैनिक अड्डा है?
(A) जाफना
(B) कैंडी
(C) त्रिकोमाली
(D) रत्नपुरा
उत्तर- (C)
175. श्रीलंका में तंबाकू उद्योग का प्रसिद्ध वाणिज्य- केंद्र कौन है?
(A) जाफना
(B) कैंडी
(C) त्रिकोमाली
(D) रत्नपुरा
उत्तर- (A)
176. श्रीलंका के अधिकांश प्रवासी कहाँ रहते हैं?
(A) मध्य पूर्व के देशों में
(B) अमेरिका में
(C) स्पेन में
(D) अफ्रीका में
उत्तर- (A)
Bharat ke padosi desh mcq
177. भारत के किस राज्य से एक बहुत बड़ा दल श्रीलंका जाकर ईसा से 6 शताब्दी पूर्व बसा था ?
(A) मध्य प्रदेश से
(B) बिहार से
(C) राजस्थान से
(D) पंजाब से
उत्तर- (C)
178. तमिल पृथकतावादियों ने श्रीलंका में किस वर्ष आंदोलन प्रारंभ किया था?
(A) 1972 में
(B) 1987 में
(C) 1949 में
(D) 1983 में
उत्तर- (D)
179. श्रीलंका में अधिकांश लोग किस धर्म के माननेवाले हैं?
(A) हिंदू
(B) बौद्ध
(C) जैन
(D) मुस्लिम
उत्तर- (B)
180. श्रीलंका के पर्वतीय भागों में वर्षा का औसत कितना है?
(A) 500 सेंटीमीटर
(B) 200 सेंटीमीटर
(C) 700 सेंटीमीटर
(D) 100 सेंटीमीटर
उत्तर- (A)
181. अरुवी क्या है?
(A) नदी
(B) पर्वत चोटी
(C) शहर
(D) द्वीप
उत्तर- (A)
Bharat ke padosi desh mcq
1 | Science – विज्ञान |
2 | Social Science – सामाजिक विज्ञान |
3 | Math – गणित |
4 | Hindi – हिन्दी |
5 | Sanskrit – संस्कृत |
6 | English – अंग्रेजी |