कक्षा 9 पाठ 2 भारत का पुरातन विद्यापीठ : नालंदा MCQ – Bharat ka Puratan Vidyapith Nalanda Objective

दिया गया पेज में बिहार बोर्ड कक्षा 9 गोधूलि भाग 1 हिंदी Class 9th Hindi Chapter 2 Bharat ka Puratan Vidyapith Nalanda Objective के पाठ एक के ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नों के उत्तर को पढ़ेंगे। जो ज्ञान की दृष्टि से काफी महत्‍वपूर्ण है।

Bharat ka Puratan Vidyapith Nalanda Objective

2. भारत का पुरातन विद्यापीठ : नालंदा

Bharat ka Puratan Vidyapith Nalanda Objective

1. राजेंद्र प्रसाद का जन्म कब हुआ था ?
(a) 1884
(b) 1984
(c) 1774
(d) 1947

उत्तर — (a)

2. उनका जन्म किस जिला में हुआ था ?
(a) सारण जिला
(b) मधुबनी जिला
(c) मुंगेर जिला
(d) भोजपुर जिला

उत्तर — (a)

3. उनका जन्म किस गाँव में हुआ था ?
(a) जीरादेई
(b) आरा
(c) बसंतपुर
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (a)

4. उनके पिता का नाम क्या था ?
(a) महादेव सहाय
(b) सुखदेव सहाय
(c) रेणु सहाय
(d) विरेंद्र सहाय

उत्तर — (a)

5. राजेंद्र प्रसाद किस विषय के अच्छे जानकार थे ?
(a) हिंदी
(b) अंग्रेजी
(c) फारसी एवं संस्कृत
(d) अरबी

उत्तर – (c)

Bharat ka Puratan Vidyapith Nalanda Objective

6. वे किसका शौकीन थे ?
(a) पहलवानी और घुड़सवारी
(b) कुश्ती
(c) पढ़ाने के
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (a)

7. उनकी मृत्यु कब हुई थी ?
(a) 1 मार्च 1946
(b) 28 फरवरी 1963
(c) मार्च 1946
(d) 14 जनवरी 1987

उत्तर- (b)

8. सबसे पहले उनका नामांकन कहाँ हुआ था ?
(a) आरा
(b) छपरा
(c) सारण
(d) जीरादेई

उत्तर – (b)

9. सबसे पहले उनकी पढ़ाई कौन से स्कूल से की ?
(a) हाई स्कूल
(b) मिडिल स्कूल
(c) प्राइमरी स्कूल
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर — (a)

10. हाई स्कूल में वे किस दर्जे में रखे गए ?
(a) सातवें दर्जे
(b) आठवें दर्जे
(c) पहले दर्जे
(d) चौथे दर्जे

उत्तर – (b)

11. वार्षिक परीक्षा में कौन-सा स्थान पर आए थे ?
(a) प्रथम
(b) तृतीय
(c) द्वितीय
(d) फेल

उत्तर — (a)

12. विद्यालय के प्राचार्य ने प्राप्तांक से क्या हो गए थे ?
(a) प्रसन्न
(b) गुस्सा
(c) नाखुश
(d) क्रोधित

उत्तर— (a)

13. प्राचार्य ने उनको कैसी प्रोन्नति दी ?
(a) दुहरी
(b) पहली
(c) तीसरी
(d) चौथी

उत्तर — (a)

14. वे किस वर्ष मैट्रिक परीक्षा पास की थी ?
(a) 1902
(b) 1903
(c) 1904
(d) 1906

उत्तर — (a)

15. मैट्रिक परीक्षा में वे कौन-सा स्थान प्राप्त किये थे ?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ

उत्तर — (a)

16. मैट्रिक परीक्षा में वे कौन से विद्यालय से किए थे ?
(a) कलकत्ता
(b) वीर कुँवर सिंह
(c) साइंस कॉलेज
(d) नालंदा

उत्तर — (a)

17. वे कलकत्ता कोर्ट के वकील कब बने ?
(a) 1911
(b) 1912
(c) 1913
(d) 1914

उत्तर — (a)

18. 1916 ई. में वे वकालत करने के लिए कहाँ चले गए ?
(a) पटना
(b) आरा
(c) बक्सर
(d) सारण

उत्तर — (a)

19. वे संविधान सभा के कौन-से स्थायी सदस्य रहे ?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) पंचम

उत्तर — (a)

20. भारतीय गणतंत्र के कौन-सा स्थान राष्ट्रपति का हुआ ?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) अंतिम

उत्तर — (a)

21. जब वे छात्र थे तो उनके जीवन की महत्त्वपूर्ण घटना क्या था ?
(a) बंग-भंग आंदोलन
(b) नमक आंदोलन
(c) नर्मदा बचाव आंदोलन
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (a)

22. महेश नरायण और सच्चिदानंद सिंहा का सहारा पाकर किसकी स्थापना की ?
(a) बिहार स्टूडेंट्स कांफ्रेंस
(b) उत्तर प्रदेश कांफ्रेंस
(c) झारखंड कांफ्रेंस
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर — (a)

23. इस पाठ तत्कालीन किस व्यवस्था की झोंक पेश करती है?
(a) शिक्षा
(b) विधा
(c) महानता
(d) गौरव

उत्तर- (a)

24. हमारे प्राचीन भारतीय शिक्षा एवं विधा केंद्रों में कौन-सा स्वरूप दिखलाई पड़ता है ?
(a) महानतम
(b) शांती
(c) गौरव
(d) प्राचीनतम

उत्तर — (a)

25. कौन हमारे इतिहास का गौरवपूर्ण गाथा को समेटे हैं ?
(a) नालंदा
(b) पटना
(c) सारण
(d) मोतिहारी

उत्तर— (a)

26. डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्वतंत्र भारत के प्रथम क्या थे ?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) उपराष्ट्रपति
(d) गैर-कांग्रेसी

उत्तर – (a)  

27. वर्तमान नालंदा के गर्मकुंडों से 7 मील दूर पर क्या है ?
(a) राजगृह
(b) राजदरबार
(c) ऐतिहासिक स्थल
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर — (a)

28. नालंदा के खंडहर प्रदेश किस जिले में है ?
(a) नालंदा
(b) बेगूसराय
(c) सारण
(d) भोजपुर

उत्तर — (a)

29. किस सम्राट के समय युवानचांग इस देश में आया था ?
(a) हर्षवर्द्धन
(b) चन्द्रगुप्त मौर्य
(c) अशोक
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (a)

30. नालंदा के तंत्रविधा के कौन-से प्रमुख आचार्य तिब्बत गए थे ?
(a) कमलजीत
(b) पुष्पशीत
(c) राजगीत
(d) धर्मशीत

उत्तर— (a)

31. साहित्य और धर्म के अतिरिक्त नालंदा में कौन-सा केन्द्र था ?
(a) कला
(b) संगीत
(c) बाधयंत्र
(d) तर्कशास्त्र

उत्तर — (a)

32. महावीर ने नालंदा में कितने दिनों तक वर्षावध किया था ?
(a) 14 वर्ष
(b) 13 वर्ष
(c) 12 वर्ष
(d) 11 वर्ष

उत्तर — (a)

33. मगध की प्राचीन राजधानी का नाम क्या था ?
(a) वैभार
(b) वैशाली
(c) राजगृह
(d) चंपारण

उत्तर — (a)

34. मगध की राजधानी कहाँ बसी ?
(a) गिरिब्रज
(b) राजमहल
(c) सुन्दरवन
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर — (a)

35. मगध की राजधानी कितने पर्वतों के बीच बसी है ?
(a) 5
(b) 4
(c) 2
(d) 11

उत्तर – (a)

36. फाह्यान कहाँ का यात्री था ?
(a) जापानी
(b) चीनी
(c) पुर्तगाली
(d) रूसी

उत्तर- (a)

37. ‘भारत का पुरातन विद्यापीठ’ गद्य की कौन-सी विधा है ?
(a) कहानी
(b) रिपोर्ताज
(c) निबंध
(d) रेखाचित्र

उत्तर- (c)

38. नालंदा कहाँ के इतिहास की गौरव गाथा को समेटे हुए है ?
(a) तिब्बत के
(b) भारत के
(c) हिंदेशि के
(d) सुमात्रा के

उत्तर— (b)

39. नालंदा किस प्रदेश के क्षेत्र में अवस्थित है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) झारखंड
(c) बिहार
(d) मध्यप्रदेश

उत्तर- (c)

40. नालंदा का जन्म किसके उदार दान से हुआ था ?
(a) सम्राट अशोक के
(b) बौद्ध भिक्षुओं के
(c) भगवान बुद्ध की
(d) वहाँ की तत्कालीन जनता के

उत्तर—(d)

41. युवानचांग ने कहा था — यह देश जन्मभूमि है —
(a) राम की
(b) भगवान महावीर की
(c) भगवान बुद्ध की
(d) भगवान श्रीकृष्ण की

उत्तर—(c)

42. नालंदा किनके जन्म और परिनिर्वाण का स्थान रहा है ?
(a) भगवान महावीर का
(b) सारिपुल का
(c) सम्राट अशोक का
(d) चाणक्य का

उत्तर – (b)

43. नालंदा प्रधान रूप से किस था ?
(a) बौद्धधर्म-दर्शन
(b) जैन धर्म-दर्शन
(c) वैदिक धर्म-दर्शन
(d) सिक्ख धर्म-दर्शन

उत्तर — (a)

44. बुद्ध के समय नालन्दा में क्या था ?
(a) प्रावजकों / प्रावारिकों का आम्रवन
(b) शान्ति स्तूप
(c) वेणुवन
(d) विश्वविद्यालय

उत्तर- (b)

45. महावीर और मेखलीपुत्र गोसाल की भेंट किस उपग्राम में हुई थी ?
(a) बोधगया में
(b) राजगृह में
(c) नालंदा में
(d) पाटलिपुत्र में

उत्तर – (c)

46. ‘भारत का पुरातन विद्यापीठ : नालंदा’ पाठ के लेखक कौन हैं ?
(a) विष्णु प्रभाकर
(b) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) रामकुमार

उत्तर- (c)

Bharat ka Puratan Vidyapith Nalanda Objective

Class 9 Objective
1   Science – विज्ञान
2   Social Science – सामाजिक विज्ञान
3   Math – गणित
4   Hindi – हिन्‍दी
5   Sanskrit – संस्‍कृत
6   English – अंग्रेजी

Leave a Comment