दिया गया पेज में बिहार बोर्ड कक्षा 9 गोधूलि भाग 1 हिंदी Class 9th Hindi Chapter 2 Bharat ka Puratan Vidyapith Nalanda Objective के पाठ एक के ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के उत्तर को पढ़ेंगे। जो ज्ञान की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है।
2. भारत का पुरातन विद्यापीठ : नालंदा
Bharat ka Puratan Vidyapith Nalanda Objective
1. राजेंद्र प्रसाद का जन्म कब हुआ था ?
(a) 1884
(b) 1984
(c) 1774
(d) 1947
उत्तर — (a)
2. उनका जन्म किस जिला में हुआ था ?
(a) सारण जिला
(b) मधुबनी जिला
(c) मुंगेर जिला
(d) भोजपुर जिला
उत्तर — (a)
3. उनका जन्म किस गाँव में हुआ था ?
(a) जीरादेई
(b) आरा
(c) बसंतपुर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— (a)
4. उनके पिता का नाम क्या था ?
(a) महादेव सहाय
(b) सुखदेव सहाय
(c) रेणु सहाय
(d) विरेंद्र सहाय
उत्तर — (a)
5. राजेंद्र प्रसाद किस विषय के अच्छे जानकार थे ?
(a) हिंदी
(b) अंग्रेजी
(c) फारसी एवं संस्कृत
(d) अरबी
उत्तर – (c)
Bharat ka Puratan Vidyapith Nalanda Objective
6. वे किसका शौकीन थे ?
(a) पहलवानी और घुड़सवारी
(b) कुश्ती
(c) पढ़ाने के
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a)
7. उनकी मृत्यु कब हुई थी ?
(a) 1 मार्च 1946
(b) 28 फरवरी 1963
(c) मार्च 1946
(d) 14 जनवरी 1987
उत्तर- (b)
8. सबसे पहले उनका नामांकन कहाँ हुआ था ?
(a) आरा
(b) छपरा
(c) सारण
(d) जीरादेई
उत्तर – (b)
9. सबसे पहले उनकी पढ़ाई कौन से स्कूल से की ?
(a) हाई स्कूल
(b) मिडिल स्कूल
(c) प्राइमरी स्कूल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर — (a)
10. हाई स्कूल में वे किस दर्जे में रखे गए ?
(a) सातवें दर्जे
(b) आठवें दर्जे
(c) पहले दर्जे
(d) चौथे दर्जे
उत्तर – (b)
11. वार्षिक परीक्षा में कौन-सा स्थान पर आए थे ?
(a) प्रथम
(b) तृतीय
(c) द्वितीय
(d) फेल
उत्तर — (a)
12. विद्यालय के प्राचार्य ने प्राप्तांक से क्या हो गए थे ?
(a) प्रसन्न
(b) गुस्सा
(c) नाखुश
(d) क्रोधित
उत्तर— (a)
13. प्राचार्य ने उनको कैसी प्रोन्नति दी ?
(a) दुहरी
(b) पहली
(c) तीसरी
(d) चौथी
उत्तर — (a)
14. वे किस वर्ष मैट्रिक परीक्षा पास की थी ?
(a) 1902
(b) 1903
(c) 1904
(d) 1906
उत्तर — (a)
15. मैट्रिक परीक्षा में वे कौन-सा स्थान प्राप्त किये थे ?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
उत्तर — (a)
16. मैट्रिक परीक्षा में वे कौन से विद्यालय से किए थे ?
(a) कलकत्ता
(b) वीर कुँवर सिंह
(c) साइंस कॉलेज
(d) नालंदा
उत्तर — (a)
17. वे कलकत्ता कोर्ट के वकील कब बने ?
(a) 1911
(b) 1912
(c) 1913
(d) 1914
उत्तर — (a)
18. 1916 ई. में वे वकालत करने के लिए कहाँ चले गए ?
(a) पटना
(b) आरा
(c) बक्सर
(d) सारण
उत्तर — (a)
19. वे संविधान सभा के कौन-से स्थायी सदस्य रहे ?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) पंचम
उत्तर — (a)
20. भारतीय गणतंत्र के कौन-सा स्थान राष्ट्रपति का हुआ ?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) अंतिम
उत्तर — (a)
21. जब वे छात्र थे तो उनके जीवन की महत्त्वपूर्ण घटना क्या था ?
(a) बंग-भंग आंदोलन
(b) नमक आंदोलन
(c) नर्मदा बचाव आंदोलन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
22. महेश नरायण और सच्चिदानंद सिंहा का सहारा पाकर किसकी स्थापना की ?
(a) बिहार स्टूडेंट्स कांफ्रेंस
(b) उत्तर प्रदेश कांफ्रेंस
(c) झारखंड कांफ्रेंस
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर — (a)
23. इस पाठ तत्कालीन किस व्यवस्था की झोंक पेश करती है?
(a) शिक्षा
(b) विधा
(c) महानता
(d) गौरव
उत्तर- (a)
24. हमारे प्राचीन भारतीय शिक्षा एवं विधा केंद्रों में कौन-सा स्वरूप दिखलाई पड़ता है ?
(a) महानतम
(b) शांती
(c) गौरव
(d) प्राचीनतम
उत्तर — (a)
25. कौन हमारे इतिहास का गौरवपूर्ण गाथा को समेटे हैं ?
(a) नालंदा
(b) पटना
(c) सारण
(d) मोतिहारी
उत्तर— (a)
26. डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्वतंत्र भारत के प्रथम क्या थे ?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) उपराष्ट्रपति
(d) गैर-कांग्रेसी
उत्तर – (a)
27. वर्तमान नालंदा के गर्मकुंडों से 7 मील दूर पर क्या है ?
(a) राजगृह
(b) राजदरबार
(c) ऐतिहासिक स्थल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर — (a)
28. नालंदा के खंडहर प्रदेश किस जिले में है ?
(a) नालंदा
(b) बेगूसराय
(c) सारण
(d) भोजपुर
उत्तर — (a)
29. किस सम्राट के समय युवानचांग इस देश में आया था ?
(a) हर्षवर्द्धन
(b) चन्द्रगुप्त मौर्य
(c) अशोक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
30. नालंदा के तंत्रविधा के कौन-से प्रमुख आचार्य तिब्बत गए थे ?
(a) कमलजीत
(b) पुष्पशीत
(c) राजगीत
(d) धर्मशीत
उत्तर— (a)
31. साहित्य और धर्म के अतिरिक्त नालंदा में कौन-सा केन्द्र था ?
(a) कला
(b) संगीत
(c) बाधयंत्र
(d) तर्कशास्त्र
उत्तर — (a)
32. महावीर ने नालंदा में कितने दिनों तक वर्षावध किया था ?
(a) 14 वर्ष
(b) 13 वर्ष
(c) 12 वर्ष
(d) 11 वर्ष
उत्तर — (a)
33. मगध की प्राचीन राजधानी का नाम क्या था ?
(a) वैभार
(b) वैशाली
(c) राजगृह
(d) चंपारण
उत्तर — (a)
34. मगध की राजधानी कहाँ बसी ?
(a) गिरिब्रज
(b) राजमहल
(c) सुन्दरवन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर — (a)
35. मगध की राजधानी कितने पर्वतों के बीच बसी है ?
(a) 5
(b) 4
(c) 2
(d) 11
उत्तर – (a)
36. फाह्यान कहाँ का यात्री था ?
(a) जापानी
(b) चीनी
(c) पुर्तगाली
(d) रूसी
उत्तर- (a)
37. ‘भारत का पुरातन विद्यापीठ’ गद्य की कौन-सी विधा है ?
(a) कहानी
(b) रिपोर्ताज
(c) निबंध
(d) रेखाचित्र
उत्तर- (c)
38. नालंदा कहाँ के इतिहास की गौरव गाथा को समेटे हुए है ?
(a) तिब्बत के
(b) भारत के
(c) हिंदेशि के
(d) सुमात्रा के
उत्तर— (b)
39. नालंदा किस प्रदेश के क्षेत्र में अवस्थित है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) झारखंड
(c) बिहार
(d) मध्यप्रदेश
उत्तर- (c)
40. नालंदा का जन्म किसके उदार दान से हुआ था ?
(a) सम्राट अशोक के
(b) बौद्ध भिक्षुओं के
(c) भगवान बुद्ध की
(d) वहाँ की तत्कालीन जनता के
उत्तर—(d)
41. युवानचांग ने कहा था — यह देश जन्मभूमि है —
(a) राम की
(b) भगवान महावीर की
(c) भगवान बुद्ध की
(d) भगवान श्रीकृष्ण की
उत्तर—(c)
42. नालंदा किनके जन्म और परिनिर्वाण का स्थान रहा है ?
(a) भगवान महावीर का
(b) सारिपुल का
(c) सम्राट अशोक का
(d) चाणक्य का
उत्तर – (b)
43. नालंदा प्रधान रूप से किस था ?
(a) बौद्धधर्म-दर्शन
(b) जैन धर्म-दर्शन
(c) वैदिक धर्म-दर्शन
(d) सिक्ख धर्म-दर्शन
उत्तर — (a)
44. बुद्ध के समय नालन्दा में क्या था ?
(a) प्रावजकों / प्रावारिकों का आम्रवन
(b) शान्ति स्तूप
(c) वेणुवन
(d) विश्वविद्यालय
उत्तर- (b)
45. महावीर और मेखलीपुत्र गोसाल की भेंट किस उपग्राम में हुई थी ?
(a) बोधगया में
(b) राजगृह में
(c) नालंदा में
(d) पाटलिपुत्र में
उत्तर – (c)
46. ‘भारत का पुरातन विद्यापीठ : नालंदा’ पाठ के लेखक कौन हैं ?
(a) विष्णु प्रभाकर
(b) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) रामकुमार
उत्तर- (c)
Bharat ka Puratan Vidyapith Nalanda Objective
1 | Science – विज्ञान |
2 | Social Science – सामाजिक विज्ञान |
3 | Math – गणित |
4 | Hindi – हिन्दी |
5 | Sanskrit – संस्कृत |
6 | English – अंग्रेजी |