कक्षा 8 विज्ञान 5. बल से जोर आजमाइश | Bal Se Jor Azmaish science Objective

यहाँ हमलोग बिहार बोर्ड कक्षा 8 के विज्ञान के वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍नों को पढ़ेंगे। जो परीक्षा और ज्ञान की दृष्टि से अति महत्‍वपूर्ण है। इससे आपके कन्‍सेप्‍ट क्लियर होंगे। Bal Se Jor Azmaish science Objective. 

Bal Se Jor Azmaish science Objective

 

5. बल से जोर आजमाइश

प्रश्‍न 1. बल एक प्रकार का क्‍या है।
(a) खिंचाव
(b) तनाव
(c) चड़ाव
(d) धक्‍का

Ans –  (d) धक्‍का

प्रश्‍न 2. किसके कारण वस्‍तु में गति उत्‍पन्‍न होती है।
(a) बल के कारण
(b) उतराव के कारण
(c) अभिक्रिया के कारण
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (a) बल के कारण

प्रश्‍न 3. किसी वस्‍तु पर लगनेवाले धक्‍के को क्‍या कहा जाता है।
(a) अपकर्षण
(b) अभिकर्षण
(c) परिमाण
(d) गतिशील

Ans –  (b) अभिकर्षण

प्रश्‍न 4. बल का परिमाण क्‍या हो सकता है।
(a) कम
(b) अधिक
(c) दोनों
(d) न्‍यूटन

Ans –  (c) दोनों

प्रश्‍न 5. किसमें परिमाण एवं दिशा दोनों होते हैं।
(a) लोहा में
(b) प्‍लास्टिक में
(c) रेयॉन में
(d) बल में

Ans –  (d) बल में

प्रश्‍न 6. बल का मात्रक क्‍या होता है।
(a) न्‍यूटन
(b) विभव
(c) किलो
(d) वाट

Ans –  (a) न्‍यूटन

प्रश्‍न 7. बल लगाने पर किसी वस्‍तु की आकृति में क्‍या होता है।
(a) वहीं रहता है
(b) तीव्र होता है
(c) परिवर्तन हो सकता है
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (c) परिवर्तन हो सकता है

प्रश्‍न 8. बल मुख्‍यत: कितने प्रकार के होते हैं।
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) पाँच

Ans –  (c) दो

प्रश्‍न 9. हमारी मांसपेशियों के क्रियास्‍वरूप लगनेवाले बल को क्‍या कहा जाता है।
(a) गरूत्‍वाकर्षण बल
(b) पेशीय बल
(c) घर्षण बल
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (b) पेशीय बल

प्रश्‍न 10. पृथ्‍वी में कौन-सा बल होता है।
(a) गरूत्‍वाकर्षण बल
(b) पेशीय बल
(c) घर्षण बल
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (a) गरूत्‍वाकर्षण बल

प्रश्‍न 11. कागज के टुकड़े का आ‍कर्षित होना क्‍या कहलाता है।
(a) गरूत्‍वाकर्षण बल
(b) पेशीय बल
(c) घर्षण बल
(d) विद्युत बल

Ans –  (d) विद्युत बल

प्रश्‍न 12. लोहे की कील को आकर्षित करना। इसमें कौन-सा बल लगता है।
(a) गरूत्‍वाकर्षण बल
(b) पेशीय बल
(c) चुम्‍बकीय बल
(d) विद्युत बल

Ans –  (c) चुम्‍बकीय बल

प्रश्‍न 13. ऊष्‍मा उत्‍पन्‍न होना में कौन-सा बल होगा?
(a) गरूत्‍वाकर्षण बल
(b) घर्षण बल
(c) चुम्‍बकीय बल
(d) विद्युत बल

Ans –  (b) घर्षण बल

प्रश्‍न 14. गुरूत्‍व के कारण किसी वस्‍तु में भार होता है तथा किसी वस्‍तु का भार हमेशा किस ओर कार्य करता है।
(a) नीचे की ओर
(b) ऊपर की ओर
(c) दोनों की ओर
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (a) नीचे की ओर

प्रश्‍न 15. घोड़ा द्वारा गाड़ी खींचना में कौन-सा बल लगता है।
(a) गरूत्‍वाकर्षण बल
(b) पेशीय बल
(c) घर्षण बल
(d) विद्युत बल

Ans –  (b) पेशीय बल

प्रश्‍न 16. असम्‍पर्क बल किसे कहा जाता है।
(a) गरूत्‍वाकर्षण बल
(b) घर्षण बल
(c) चुम्‍बकीय बल
(d) विद्युत बल

Ans –  (c) चुम्‍बकीय बल

Bal Se Jor Azmaish science Objective

Class 9 Objective
1   Science – विज्ञान
2   Social Science – सामाजिक विज्ञान
3   Math – गणित
4   Hindi – हिन्‍दी
5   Sanskrit – संस्‍कृत
6   English – अंग्रेजी

Leave a Comment