कक्षा 9 इतिहास 6. आदिवासी समाज और उपनिवेशवाद | Aadiwasi samaj aur upnivesh mcq

Bihar Board class 9th history chapter 6 objective, Aadiwasi samaj aur upnivesh class 9th mcq questions, history chapter 6 Aadiwasi samaj aur upnivesh objective question answer, bihar board class 9 history chapter 6 question answer, Aadiwasi samaj aur upnivesh class 9th mcq questions and answer, आदिवासी समाज और उपनिवेशवाद class 9 objective questions, Aadiwasi samaj aur upnivesh class 10th mcq objective, Aadiwasi samaj aur upnivesh mcq questions, Aadiwasi samaj aur upnivesh mcq questions

Aadiwasi samaj aur upnivesh mcq questions

6. आदिवासी समाज और उपनिवेशवाद

1. भारतीय वन अधिनियम कब पारित हुआ
(A) 1864
(B) 1865
(C) 1885
(D) 1874

उत्तर- (B)

2. तिलका मांझी का जन्म किस ई० में हुआ था ?
(A) 1750
(B) 1774
(C) 1785
(D) 1850

उत्तर- (A)

3. कौन – सा नाम आदिवासियों में लिए प्रयुक्त नहीं होता है?
(A) वन्य समुदाय
(B) जनजाति
(C) वन्य जाति
(D) दिकू

उत्तर- (D)

4. 1855 ई० में संथाल विद्रोह का नेता कौन था ?
(A) शिबू सोरेन
(B) सिद्ध
(C) बिरसा मुंडा
(D) मंगल पांडेय

उत्तर- (B)

5. जनजातियों की सर्वाधिक आबादी कहाँ है ?
(A) अफ्रीका में
(B) भारत में
(C) नेपाल में
(D) चीन में

उत्तर- (A)

6. छत्तीसगढ़ राज्य का गठन कब हुआ था ?
(A) 5 नवंबर, 2000 ई०
(B) 1 नवंबर, 2000 ई०
(C) 3 नवंबर, 2000 ई०
(D) 4 नवंबर, 2000 ई०

उत्तर- (B)

7. पहला संथाली जिसने अंग्रेजों पर हथियार उठाया था :
(A) तिलका मांझी ने
(B) सिद्धू ने
(C) कान्हू ने
(D) बिरसा मुंडा ने

उत्तर- (A)

8. ‘धरती आबा’ किसे कहा जाता था ?
(A) मदरा महतो को
(B) बिरसा मुंडा को
(C) तिलका मांझी को
(D) जतरा भगत को

उत्तर- (B)

9. कौन-सा नृत्य आदिवासियों से संबंध नहीं रखता हैं ?
(A) झूमर
(B) डोमकच
(C) कथक
(D) छउ

उत्तर- (C)

10. बिरसा मुंडा का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1871
(B) 1872
(C) 1873
(D) 1874

उत्तर- (D)

11. तमार विद्रोह किस ई० में हुआ था ?
(A) 1784
(B) 1788
(C) 1789
(D) 1799

उत्तर- (C)

12. ‘चेरो’ जनजाति कहाँ की रहनेवाली थी ?
(A) राँची
(B) पटना
(C) भागलपुर
(D) पलामू

उत्तर- (D)

13. किस जनजाति के शोषण विहिन शासन की स्थापना हेतु ‘साउथ वेस्ट फ्रंटियर एजेंसी’ बनाया गया था ?
(A) चेरो
(B) हो
(C) कोल
(D) मुण्डा

उत्तर- (C)

14. भूमिज विद्रोह कब हुआ था ?
(A) 1779
(B) 1832
(C) 1855
(D) 1869

उत्तर- (B)

14. ‘सरहुल’ पर्व कौन मानते हैं ?
(A) ओरांव
(B) कोल
(C) मीणा
(D) मुंडा

उत्तर- (D)

15. दामिन-ई-कोह किस जनजाति का इलाका था ?
(A) कोल
(B) संथाल
(C) भील
(D) मुंडा

उत्तर- (B)

16. ‘कंध विद्रोह’ किस राज्य में हुआ था ?
(A) उड़ीसा में
(B) झारखंड में
(C) बंगाल में
(D) बिहार में

उत्तर- (A)

17. ‘चक्र विसोई’ का किस विद्रोह में योगदान था ?
(A) चुआर विद्रोह
(B) कंध विद्रोह
(C) तमार विद्रोह
(D) चेरो विद्रोह

उत्तर- (B)

18. बिरसा मुंडा की मृत्यु 3 फरवरी, 1900 में कैसे हुई ?
(A) लड़ते हुए
(B) गोली लगने से
(C) सीढ़ी से गिरकर
(D) हैजा से

उत्तर- (D)

19. चुआर विद्रोह कब शुरू हुआ ?
(A) 1771 ई० में
(B) 1772 ई० में
(C) 1871 ई० में
(D) 1872 ई० में

उत्तर- (A)

20. तिलका माँझी को कब फाँसी दी गयी ?
(A) 1785 ई० में
(B) 1784 ई० में
(C) 1750 ई० में
(D) 1857 ई० में

उत्तर- (B)

21. जनजातियाँ ‘दिकु’ किसे कहते कहती थी ?
(A) पुजारियों को
(B) बाहरी लोगों को
(C) कुटुंब को
(D) कबीला के लोगों को

उत्तर- (B)

22. ‘मरियाह प्रथा’ किस जनजाति में प्रचलित थी ?
(A) कंध में
(B) चेरो में
(C) गोंड में
(D) कोल में

उत्तर- (A)

23. भारत में निवास करने वाली सबसे बड़ी जनजाति कौन है?
(A) भील
(B) संथाल
(C) गोंड
(D) मुंडा

उत्तर- (A)

24. सन् 1855 के संथाल विद्रोह का नेता इसमें से कौन था?
(A) शिबू सोरेन
(B) सिद्धू
(C) बिरसा मुंडा
(D) मंगल पांडे

उत्तर- (B)

25. बिरसा मुंडा ने ईसाई मिशनरियों पर कब हमला किया ?
(A) 24 दिसम्बर, 1889
(B) 25 दिसम्बर, 1899
(C) 25 दिसम्बर, 1900
(D) 8 जनवरी, 1900

उत्तर- (B)

26. भारतीय संविधान के किस धारा के अन्तर्गत आदिवासियों को कमजोर वर्ग का दर्जा दिया गया है ? :
(A) धारा 342
(B) धारा 352
(C) धारा 356
(D) धारा 360

उत्तर- (A)

27. झारखंड को राज्य का दर्जा कब मिला ?
(A) नवम्बर, 2000
(B) 15 नवम्बर, 2000
(C) 15 दिसम्बर, 2000
(D) 15 नवम्बर, 2001

उत्तर- (B)

28. ‘डायट्रिच ब्रैंडिस’ कौन था ?
(A) पुलिस कमीश्नर
(B) अंग्रेज पदाधिकारी
(C) इंस्पेक्टर जनरल ऑफ फॉरेस्ट्स इन इंडिया
(D) अंग्रेज कलक्टर

उत्तर- (C)

29. ‘इंपिरियल फॉरेस्ट इंस्टीट्यूट’ देहरादून की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) 1901 ई० में
(B) 1902 ई० में
(C) 1906 ई० में
(D) 1905 ई० में

उत्तर- (C)

30. बस्तर आंदोलन में किसकी भूमिका प्रमुख थी?
(A) मंगल पांडे की
(B) गुंडाधुर की
(C) जंतरा भगत की
(D) शिबू सोरेन की

उत्तर- (B)

31. ‘कलक्टर कलीवलैंड’ की हत्या किसने की थी ?
(A) बिरसा मुंडा ने
(B) चक्र विसोई ने
(C) तिलका मांझी ने
(D) गुंडाधुर ने

उत्तर- (C)

32. बस्तर विद्रोह कब हुआ ?
(A) 1911 ई० में
(B) 1910 ई० में
(C) 1909 ई. में
(D) 1908 ई० में

उत्तर- (B)

33. सिद्धू और कानू किस विद्रोह के नेता थे?
(A) बस्तर विद्रोह के
(B) संथाल विद्रोह के
(C) भूमिज विद्रोह के
(D) कोल विद्रोह के

उत्तर- (B)
Aadiwasi samaj aur upniveshmcq questions
34. कोल विद्रोह कब हुआ ?
(A) 1831-32 में
(B) 1832-33 में
(C) 1834-35 में
(D) 1836 में

उत्तर- (A)

Class 9 Objective
1   Science – विज्ञान
2   Social Science – सामाजिक विज्ञान
3   Math – गणित
4   Hindi – हिन्‍दी
5   Sanskrit – संस्‍कृत
6   English – अंग्रेजी

Leave a Comment