कक्षा 7 विज्ञान Ch 11 रेशों से वस्त्र तक MCQ- Resho se Vastra Tak Objective

Chapter 11 रेशों से वस्त्र तक

प्रश्‍न 1. ऊन हमें किससे मिलता है।

(a) बकरी से

(b) भेड़ से

(c) गाय से

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (b)  

प्रश्‍न 2. भूरा तागा कहाँ पाया जाता है।

(a) पंजाब में

(b) गुजरात में

(c) उत्तर प्रदेश में

(d) अमेरिका में

Ans – (c)

प्रश्‍न 3. दरी ऊन कहाँ पाया जाता है।

(a) पंजाब में

(b) गुजरात में

(c) उत्तर प्रदेश में

(d) अमेरिका में

Ans – (a) 

प्रश्‍न 4. चीन एवं ऑस्‍ट्रेलिया के बाद कहाँ सबसे अधिक भेड़ की संख्‍या है।

(a) नेपाल

(b) भारत

(c) गुजरात

(d) अमेरिका

Ans – (b)

प्रश्‍न 5. कहाँ का भेड़ सबसे अच्‍छा ऊन पैदा करते हैं।

(a) नेपाल

(b) भारत

(c) भूटान

(d) न्‍यूजीलैंड 

Ans – (d)

प्रश्‍न 6. भेड़ के शरीर के बाल के साथ-साथ उसके चमड़े की पतली परत को काटकर अलग हआ लेने की प्रक्रिया क्‍या कहलाती है।

(a) ऊन-बिनाई  

(b) ऊन-उतराई

(c) ऊन-कटाई

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (c) 

प्रश्‍न 7. मध्‍यम कोटि के ऊन के रेशे की लंबाई कितनी होती है।

(a) 6 से 17 

(b) 8 से 10

(c) 10 से 17

(d) 12 से 27 

Ans – (a)

प्रश्‍न 8. सिल्‍क-शलभों से सिल्‍क रेशे प्राप्‍त करने की संपूर्ण प्रक्रिया क्‍या कहलाती है।

(a) सिल्‍क-उत्‍पादन

(b) रेशम-उत्‍पादन

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (c) 

प्रश्‍न 9. सिल्‍क-शलभ एक प्रकार का क्‍या है।

(a) तस्‍वीर

(b) कीड़ा 

(c) जानवर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (b)

प्रश्‍न 10. प्रत्‍येक मादा शलभ थैले में कितने अंडे देने के बाद वह मर जाती है।

(a) 100 से 150  

(b) 200 से 300 

(c) 250 से 300

(d) 200 से 250 

Ans – (d) 

प्रश्‍न 11. इनमें से कौन रेशम-कीड़ा है।

(a) सूँड़ी

(b) कोकून

(c) शलभ

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (a)

प्रश्‍न 12. भेड़ी का गर्भकाल कितने महीनों में अंत करता है?

(a) एक

(b) तीन

(c) पाँच

(d) सात

Ans – (c)

प्रश्‍न 13. एक मादा शलभ अंडा कितने इकाई में देती है।

(a) दहाई में

(b) सैकड़ा में

(c) इकाई में

(d) हजार में

Ans – (b)

प्रश्‍न 14. इनमें से कौन ऊन नहीं देता है?

(a) याक   

(b) ऊँट

(c) बकरा

(d) ऊनी कुत्ता

Ans – (b)

प्रश्‍न 15. भारत में भेड़ के शरीर से बाल एक साल में सामान्‍यत: कितने बार काटे जाते हैं?

(a) एक

(b) तीन

(c) दो

(d) पाँच

Ans – (c)

प्रश्‍न 16. इनमें से कौन ऊन प्रदान करने वाला जानवर है।

(a) भेड़

(b) ऐंगोरा बकरा

(c) दोनों

(d) बैल

Ans – (c)

प्रश्‍न 17. राजस्‍थान में पाई जानेवाली भेड़ की नस्‍ल कौन है।

(a) नालि

(b) लोहि

(c) मारवारी

(d) बखुरवाल

Ans – (a)

प्रश्‍न 18. भेड़ के शरीर से बाल-कटाई के लिए कौन-सा मौसम अच्‍छा होता है।

(a) वसंत

(b) ऋतु

(c) शरत्

(d) a और  c

Ans – (d)

प्रश्‍न 19. रेशम-कीड़ा का निद्रा-भ्रमणकाल कितना घंटा होता है।

(a) 6

(b) 12

(c) 24

(d) 16

Ans – (c)  

प्रश्‍न 20. तैयार कोकून लगभग कितना cm लम्‍बा होता है।

(a) 2

(b) 4

(c) 6

(d) 8

Ans – (b)

प्रश्‍न 21. ऊन में आसानी से आग नहीं पकड़ता है। क्‍योंकि उसमें कितना डिग्री सेल्‍सीयस पर उसके रंग में परिवर्तन आरंभ होता है।

(a) 50  

(b) 60

(c) 100

(d) 80

Ans – (c)

Leave a Comment