कक्षा 8 विज्ञान 13. तारे और सूर्य का परिवार | Taare Aur Surya Ka Pariwar Objective

यहाँ हमलोग बिहार बोर्ड कक्षा 8 के विज्ञान के वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍नों को पढ़ेंगे। जो परीक्षा और ज्ञान की दृष्टि से अति महत्‍वपूर्ण है। इससे आपके कन्‍सेप्‍ट क्लियर होंगे। Taare Aur Surya Ka Pariwar Objective. 

Taare Aur Surya Ka Pariwar Objective

 

13. तारे और सूर्य का परिवार

प्रश्‍न 1. तारे, ग्रह, चन्‍द्रमा तथा आकाश के अन्‍य पिण्‍ड कया कहलाते हैं।
(a) प्रदीप्‍त पिण्‍ड
(b) खगोलिय पिण्‍ड
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (b) खगोलिय पिण्‍ड

प्रश्‍न 2. रात के समय आकाश में सबसे अधिक प्रदीप्‍त पिण्‍ड कौन है।
(a) सूर्य
(b) आकाश
(c) चन्‍द्रमा
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (c) चन्‍द्रमा

प्रश्‍न 3. किसके सहारे सभी जीव जीवित रहते हैं।
(a) तेल के
(b) आकाश के
(c) चन्‍द्रमा के
(d) सूर्य के

Ans –  (d) सूर्य के

प्रश्‍न 4. पृथ्‍वी सहित ग्रह किसकी परिक्रमा करते हैं।
(a) आकाश
(b) पृथ्‍वी
(c) सूर्य
(d) जल

Ans –  (c) सूर्य

प्रश्‍न 5. जिस राम चन्‍द्रमा बिल्‍कुल गोल दिखाई देता है, और पूरी रात चमकता है, उस रात को क्‍या कहा जाता है।
(a) पूर्णिमा
(b) सूर्य पूर्णिमा
(c) चन्‍द्रग्रहण
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (a) पूर्णिमा

प्रश्‍न 6. असंख्‍य तारे कहाँ होते हैं, जो अपना प्रकाश उत्‍सर्जित करते हैं।
(a) सूर्य
(b) आकाश
(c) चन्‍द्रमा
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (b) आकाश

प्रश्‍न 7. तारे सूर्य की तुलना में कितना गुणा अधिक दूर है।
(a) लाखों दूर
(b) कड़ों दूर
(c) अरबो दूर
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (a) लाखों दूर

प्रश्‍न 8. किस स्‍थान पर न तो वायुमण्‍डल है और न जल है।
(a) सूर्य
(b) आकाश
(c) चन्‍द्रमा
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (c) चन्‍द्रमा

प्रश्‍न 9. आकाश में सबसे अधिक चमकीला तारा कौन है।
(a) शुक्र
(b) बुध
(c) मंगल
(d) सीरियस

Ans –  (d) सीरियस

प्रश्‍न 10. प्रत्‍येक ग्रह एक निश्चित पथ पर सूर्य की परिक्रमा करते हैं, इस पथ को क्‍या कहा जाता है।
(a) क्रम
(b) उपक्रम
(c) कक्षा
(d) उपकक्षा

Ans –  (c) कक्षा

प्रश्‍न 11. पृथ्‍वी का एक उपग्रह कौन है।
(a) चन्‍द्रमा
(b) आकाश
(c) सूर्य
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (a) चन्‍द्रमा

प्रश्‍न 12. ग्रहों में पृथ्‍वी का निकटतम पड़ोसी कौन है।
(a) बुध
(b) वृहस्‍पति
(c) मंगल
(d) शुक्र

Ans –  (d) शुक्र

प्रश्‍न 13. सौर-परिवार का सबसे बड़ा ग्रह कौन है।
(a) बुध
(b) वृहस्‍पति
(c) मंगल
(d) शुक्र

Ans –  (b) वृहस्‍पति

प्रश्‍न 14. क्षुद्र ग्रह किस कक्षओं के बीच में पाया जाता है।
(a) मंगल और वृहस्‍पति
(b) शुक्र और वृहस्‍पति
(c) शनि और वृहस्‍पति
(d) इनमें कोई नहीं

Ans –  (a) मंगल और वृहस्‍पति

प्रश्‍न 15. वर्ण में हल्‍का लाल प्रतीत होनेवाला ग्रह कौन है।
(a) वृहस्‍पति
(b) शुक्र
(c) शनि
(d) मंगल

Ans –  (d) मंगल

प्रश्‍न 16. वैसे अदीप्‍त खगोलीय पिण्‍ड जो सूर्य की परिक्रमा एक निश्चित अक्ष पर घूमते करते हैं, उसे क्‍या कहा जाता है।
(a) ग्रह
(b) पृथ्‍वी
(c) सूर्य
(d) जल

Ans –  (a) ग्रह

Taare Aur Surya Ka Pariwar Objective

Class 9 Objective
1   Science – विज्ञान
2   Social Science – सामाजिक विज्ञान
3   Math – गणित
4   Hindi – हिन्‍दी
5   Sanskrit – संस्‍कृत
6   English – अंग्रेजी

Leave a Comment