ग्रामीण समाज में विकास एवं परिवर्तन mcq : Gramin samaj mein vikas evam parivartan objective

4. ग्रामीण समाज में विकास एवं परिवर्तन

प्रश्‍न 1. ग्रामीण भारत में कितने प्रतिशत लोग गाँव में रहते हैं?
(a) 50%
(b) 60%
(c) 70%
(d) 80%
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 2. ग्रामीण भारत की सामाजिक संरचना किस पर आधारित है?
(a) व्यापार
(b) शिक्षा
(c) कृषि
(d) उद्योग
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 3. भारतीय ग्रामीण समाज में व्यवसायों की भिन्नता किसे प्रदर्शित करती है?
(a) धर्म
(b) जाति व्यवस्था
(c) भाषा
(d) शिक्षा
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 4. पोंगल त्योहार किस राज्य में मनाया जाता है?
(a) पंजाब
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) असम
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 5. ओणम त्योहार किस राज्य में मनाया जाता है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) हरियाणा
(d) असम
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 6. उत्तराधिकार के नियमों और पितृवंशीय नातेदारी के कारण किसे भूमि की मालिक नहीं मानी जाती?
(a) पुरुष
(b) महिलाएं
(c) किसान
(d) श्रमिक
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 7. किस जाति को एम.एन. श्रीनिवास ने ‘प्रबल जाति’ कहा है?
(a) यादव
(b) कुम्हार
(c) नाई
(d) कारीगर
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 8. गुजरात में बंधुआ मजदूर प्रणाली को क्या कहा जाता है?
(a) हलपति
(b) जीता
(c) बेनामी बदल
(d) रैयत
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 9. जमींदारी व्यवस्था में भूमि कर किसे दिया जाता था?
(a) किसान
(b) जमींदार
(c) सरकार
(d) राजा
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 10. रैयतवाड़ी व्यवस्था का सीधा सम्बन्ध किससे था?
(a) जमींदार
(b) राजा
(c) कृषक
(d) मजदूर
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 11. भूमि सुधार का उद्देश्य क्या था?
(a) उद्योग का विकास
(b) गरीबी हटाना
(c) शोषण बढ़ाना
(d) शिक्षा का विकास
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 12. हरित क्रांति के दौरान किस फसल की उपज बढ़ाने के लिए नए बीज लाए गए?
(a) गन्ना
(b) गेहूं और चावल
(c) जूट
(d) कपास
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 13. हरित क्रांति का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(a) कृषि में आत्मनिर्भरता
(b) उद्योग का विकास
(c) शिक्षा का सुधार
(d) स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 14. संविदा कृषि का मुख्य उद्देश्य क्या होता है?
(a) कृषकों को मुफ्त बीज देना
(b) निश्चित फसल उगाना
(c) कृषि भूमि का संरक्षण
(d) किसानों को उधार देना
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 15. संविदा खेती के कारण कौन-सा खतरा उत्पन्न होता है?
(a) रोजगार में वृद्धि
(b) पर्यावरण असुरक्षित होना
(c) सिंचाई का विकास
(d) ग्रामीण जीवन में सुधार
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 16. किस राज्य में रैयतवाड़ी व्यवस्था लागू थी?
(a) पंजाब
(b) तेलंगाना
(c) बंगाल
(d) असम
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 17. किसान आत्महत्याओं का मुख्य कारण क्या है?
(a) मौसम की खराबी
(b) ऋण का बोझ
(c) व्यापार की कमी
(d) कृषि में प्रगति
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 18. जमींदारी व्यवस्था किससे संबंधित थी?
(a) कृषि कर
(b) व्यापार कर
(c) शिक्षा कर
(d) स्वास्थ्य कर
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 19. हरित क्रांति के दौरान किस वर्ग को अधिक लाभ हुआ?
(a) गरीब किसान
(b) सीमांत किसान
(c) अमीर किसान
(d) भूमिहीन मजदूर
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 20. भारत में हरित क्रांति किस दशक में हुई?
(a) 1960
(b) 1970
(c) 1980
(d) 1990
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 21. हरित क्रांति का मुख्य फोकस किस पर था?
(a) कपास की खेती
(b) अनाज उत्पादन
(c) व्यापारिक उत्पादन
(d) बागवानी
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 22. संविदा खेती में बहुराष्ट्रीय कंपनियां किसे प्रदान करती हैं?
(a) वित्तीय सहायता
(b) जानकारी और सुविधाएं
(c) कृषि श्रमिक
(d) नई तकनीक
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 23. 2011 की जनगणना के अनुसार कितने प्रतिशत लोग शहरों में रहते हैं?
(a) 30%
(b) 40%
(c) 50%
(d) 60%
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 24. भूमंडलीकरण का किस पर प्रभाव पड़ा है?
(a) शिक्षा पर
(b) स्वास्थ्य पर
(c) रोजगार पर
(d) कृषि पर
उत्तर – (d)

प्रश्‍न 25. बेनामी बदल किस प्रक्रिया को कहा जाता है?
(a) ऋण का वितरण
(b) भूमि का विभाजन
(c) भूमि का छुपा अधिकार
(d) कृषि में निवेश
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 26. हरित क्रांति के बाद भारत में किसकी स्थिति सुधरी?
(a) कृषि उत्पादन
(b) औद्योगिक उत्पादन
(c) निर्यात
(d) श्रमिकों की स्थिति
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 27. 1950-1970 के बीच भूमि सुधार का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(a) औद्योगिक विकास
(b) शोषण को रोकना
(c) व्यापार में वृद्धि
(d) श्रम सुधार
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 28. हरित क्रांति से पहले भारत किस पर निर्भर था?
(a) आत्मनिर्भरता
(b) अनाज का आयात
(c) निर्यात
(d) व्यापार
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 29. हरित क्रांति का सबसे अधिक लाभ किसने उठाया?
(a) अमीर किसान
(b) सीमांत किसान
(c) छोटे व्यापारी
(d) भूमिहीन मजदूर
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 30. संविदा खेती किसके प्रति संवेदनशील नहीं होती?
(a) रोजगार
(b) पर्यावरण
(c) स्वास्थ्य
(d) शिक्षा
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 31. हरित क्रांति का प्रभाव किन किसानों पर अधिक हुआ?
(a) अमीर किसान
(b) भूमिहीन किसान
(c) गरीब किसान
(d) श्रमिक
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 32. ‘Foot Loose Labour’ शब्द किसने दिया?
(a) नेहरू
(b) जॉन ब्रेमन
(c) गांधी
(d) एम.एन. श्रीनिवास
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 33. संविदा खेती किस प्रकार की फसलों पर केंद्रित है?
(a) अनाज
(b) निर्यातोन्मुखी उत्पाद
(c) सब्जियां
(d) दालें
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 34. 1990 के दशक के बाद किस प्रकार का परिवर्तन हुआ?
(a) व्यापार में वृद्धि
(b) उद्योगों का विस्तार
(c) ग्रामीण असमानताएं बढ़ीं
(d) श्रमिकों का पलायन
उत्तर – (d)

प्रश्‍न 35. कृषक समाज में आत्महत्याओं का प्रमुख कारण क्या है?
(a) ऋण का बोझ
(b) मौसम
(c) व्यापार की कमी
(d) शिक्षा की कमी
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 36. हरित क्रांति का उद्देश्य क्या था?
(a) औद्योगिक विकास
(b) कृषि उत्पादन बढ़ाना
(c) शिक्षा में सुधार
(d) व्यापार में वृद्धि
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 37. संविदा कृषि किस प्रकार के किसानों को अधिक प्रभावित करती है?
(a) सीमांत किसान
(b) अमीर किसान
(c) भूमिहीन किसान
(d) मजदूर
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 38. किसानों की आत्महत्याओं का मुख्य कारण क्या है?
(a) ऋण और बाजार अस्थिरता
(b) भूमि की कमी
(c) जलवायु परिवर्तन
(d) सरकार की नीतियां
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 39. हरित क्रांति के दौरान कौन से बीजों का उपयोग हुआ?
(a) उच्च उपज वाले बीज
(b) साधारण बीज
(c) देसी बीज
(d) हाइब्रिड बीज
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 40. हरित क्रांति से पहले भारत किस पर निर्भर था?
(a) औद्योगिक उत्पादन
(b) अनाज का आयात
(c) निर्यात
(d) व्यापारिक संबंध
उत्तर – (b)

Leave a Comment