1. शीतयुद्ध का दौर
प्रश्न 1. शीतयुद्ध को किसके बीच संघर्ष के रूप में माना जाता है?
(a) अमेरिका और सोवियत संघ
(b) अमेरिका और जर्मनी
(c) ब्रिटेन और जापान
(d) सोवियत संघ और फ्रांस
उत्तर – (a)
प्रश्न 2. शीतयुद्ध का अर्थ क्या है?
(a) वास्तविक युद्ध
(b) संभावित युद्ध
(c) आर्थिक युद्ध
(d) सामाजिक युद्ध
उत्तर – (b)
प्रश्न 3. द्वितीय विश्व युद्ध कब समाप्त हुआ था?
(a) 1945
(b) 1946
(c) 1939
(d) 1918
उत्तर – (a)
प्रश्न 4. शीतयुद्ध का आरंभ कब हुआ था?
(a) 1945
(b) 1939
(c) 1914
(d) 1950
उत्तर – (a)
प्रश्न 5. महाशक्ति बनने की होड़ किसके कारण शुरू हुई?
(a) विचारों की लड़ाई
(b) वर्चस्व की होड़
(c) हथियारों की होड़
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d)
प्रश्न 6. सोवियत संघ ने कौन सा देश कूटनीतिक और वित्तीय सहायता दी?
(a) अमेरिका
(b) क्यूबा
(c) जापान
(d) फ्रांस
उत्तर – (b)
प्रश्न 7. क्यूबा मिसाइल संकट के समय सोवियत संघ का नेता कौन था?
(a) निकिता ख्रुश्चेव
(b) जोसेफ स्टालिन
(c) मिखाइल गोर्बाचेव
(d) जॉर्ज मार्शल
उत्तर – (a)
प्रश्न 8. क्यूबा मिसाइल संकट किस वर्ष हुआ था?
(a) 1952
(b) 1962
(c) 1972
(d) 1982
उत्तर – (b)
प्रश्न 9. क्यूबा किस देश के नजदीक स्थित है?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) अमेरिका
(d) रूस
उत्तर – (c)
प्रश्न 10. क्यूबा मिसाइल संकट को किसका चरमबिंदु कहा जाता है?
(a) शीतयुद्ध
(b) विश्व युद्ध
(c) हथियार युद्ध
(d) सामाजिक युद्ध
उत्तर – (a)
प्रश्न 11. अमेरिका ने किस वर्ष जापान पर परमाणु हमला किया?
(a) 1942
(b) 1945
(c) 1950
(d) 1955
उत्तर – (b)
प्रश्न 12. अमेरिका ने जापान के किस शहर पर पहला परमाणु बम गिराया था?
(a) नागासाकी
(b) टोक्यो
(c) हिरोशिमा
(d) ओसाका
उत्तर – (c)
प्रश्न 13. नाटो का उद्देश्य क्या है?
(a) आर्थिक सहायता
(b) सैन्य सहायता
(c) शांति स्थापना
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d)
प्रश्न 14. नाटो का गठन किस वर्ष हुआ था?
(a) 1945
(b) 1949
(c) 1950
(d) 1955
उत्तर – (b)
प्रश्न 15. सीटो का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(a) साम्यवाद का प्रसार
(b) साम्यवाद का विरोध
(c) पूंजीवाद का समर्थन
(d) युद्ध रोकना
उत्तर – (b)
प्रश्न 16. सीटो का गठन किस वर्ष हुआ था?
(a) 1954
(b) 1955
(c) 1960
(d) 1962
उत्तर – (a)
प्रश्न 17. सेंटो का उद्देश्य क्या था?
(a) मध्य पूर्व से सोवियत संघ को दूर रखना
(b) दक्षिणी एशिया में शांति लाना
(c) साम्यवाद को बढ़ावा देना
(d) युद्ध करना
उत्तर – (a)
प्रश्न 18. सोवियत संघ ने नाटो का मुकाबला करने के लिए कौन सी संधि की?
(a) वारसा संधि
(b) सेंटो संधि
(c) सीटो संधि
(d) कोई नहीं
उत्तर – (a)
प्रश्न 19. शीतयुद्ध के दौरान किस क्षेत्र में खूनी लड़ाई हुई थी?
(a) अफगानिस्तान
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) इटली
उत्तर – (a)
प्रश्न 20. गुटनिरपेक्ष आंदोलन का पहला सम्मेलन कब हुआ?
(a) 1960
(b) 1961
(c) 1962
(d) 1963
उत्तर – (b)
प्रश्न 21. गुटनिरपेक्ष आंदोलन का 14वां सम्मेलन कहां हुआ था?
(a) हवाना
(b) दिल्ली
(c) बेलग्रेड
(d) काहिरा
उत्तर – (a)
प्रश्न 22. गुटनिरपेक्ष आंदोलन के संस्थापक नेता कौन थे?
(a) पंडित नेहरू
(b) फिदेल कास्त्रो
(c) मार्शल टीटो
(d) जोसेफ स्टालिन
उत्तर – (a)
प्रश्न 23. गुटनिरपेक्ष आंदोलन किस वर्ष आरंभ हुआ?
(a) 1955
(b) 1961
(c) 1975
(d) 1981
उत्तर – (a)
प्रश्न 24. गुटनिरपेक्ष आंदोलन का प्रमुख उद्देश्य क्या था?
(a) साम्राज्यवाद का विरोध
(b) साम्यवाद का समर्थन
(c) युद्ध को बढ़ावा देना
(d) पश्चिमी देशों का समर्थन
उत्तर – (a)
प्रश्न 25. नाटो की स्थापना किस उद्देश्य से की गई थी?
(a) शांति बनाए रखना
(b) साम्यवाद का प्रसार रोकना
(c) पूंजीवाद को बढ़ावा देना
(d) युद्ध का समर्थन
उत्तर – (b)
प्रश्न 26. कौन सी संधि दक्षिण-पूर्व एशिया में साम्यवाद का विरोध करने के लिए बनाई गई थी?
(a) सेंटो
(b) सीटो
(c) नाटो
(d) वारसा
उत्तर – (b)
प्रश्न 27. ‘अपरोध’ का क्या अर्थ है?
(a) युद्ध का भय
(b) सामरिक संतुलन
(c) संधि का उल्लंघन
(d) शांतिपूर्ण युद्ध
उत्तर – (b)
प्रश्न 28. सोवियत संघ ने किस संधि के तहत परमाणु हथियार तैनात किए थे?
(a) सीटो
(b) वारसा
(c) सेंटो
(d) नाटो
उत्तर – (b)
प्रश्न 29. किस देश ने गुटनिरपेक्ष आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाई?
(a) फ्रांस
(b) भारत
(c) जर्मनी
(d) जापान
उत्तर – (b)
प्रश्न 30. गुटनिरपेक्ष आंदोलन का उद्देश्य क्या था?
(a) युद्ध में तटस्थ रहना
(b) साम्राज्यवाद का विरोध
(c) पूंजीवाद का समर्थन
(d) हथियार बनाना
उत्तर – (b)
प्रश्न 31. ‘नव अन्तराष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था’ का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(a) आर्थिक सहयोग बढ़ाना
(b) सैन्य सहयोग बढ़ाना
(c) साम्राज्यवाद का समर्थन
(d) हथियारों की होड़ बढ़ाना
उत्तर – (a)
प्रश्न 32. नव अन्तराष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था को किस संस्था ने प्रस्तावित किया?
(a) UNCTAD
(b) NATO
(c) SEATO
(d) CENTO
उत्तर – (a)
प्रश्न 33. किस वर्ष UNCTAD की स्थापना हुई?
(a) 1962
(b) 1964
(c) 1965
(d) 1972
उत्तर – (d)
प्रश्न 34. गुटनिरपेक्षता का पालन कौन सा देश कर रहा था?
(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) रूस
(d) जापान
उत्तर – (a)
प्रश्न 35. ‘वारसा संधि’ का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(a) नाटो देशों का मुकाबला करना
(b) नाटो में शामिल होना
(c) युद्ध करना
(d) आर्थिक मदद देना
उत्तर – (a)
प्रश्न 36. किस वर्ष ‘परमाणु अप्रसार संधि’ पर हस्ताक्षर किए गए?
(a) 1960
(b) 1962
(c) 1965
(d) 1968
उत्तर – (d)
प्रश्न 37. कोरिया में शीतयुद्ध के दौरान संघर्ष किस वर्ष हुआ था?
(a) 1948-50
(b) 1950-53
(c) 1955-57
(d) 1960-62
उत्तर – (b)
प्रश्न 38. बर्लिन की दीवार किस शीतयुद्ध की प्रतीक मानी जाती थी?
(a) दो ध्रुवीयता
(b) एक ध्रुवीयता
(c) तटस्थता
(d) गुटनिरपेक्षता
उत्तर – (a)
प्रश्न 39. शीतयुद्ध के किस समय में दोनों महाशक्तियों के बीच समझौते हुए थे?
(a) 1960 के दशक
(b) 1940 के दशक
(c) 1950 के दशक
(d) 1970 के दशक
उत्तर – (a)
प्रश्न 40. संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन ने क्या रिपोर्ट प्रकाशित की थी?
(a) “Towards A New Trade Policy For Development”
(b) “Towards A New War Policy For Development”
(c) “Towards A New Economic Policy For Development”
(d) “Towards A New Military Policy For Development”
उत्तर – (a)
प्रश्न 41. परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि पर किस वर्ष हस्ताक्षर किए गए थे?
(a) 1960
(b) 1963
(c) 1968
(d) 1972
उत्तर – (b)
प्रश्न 42. नाटो किस क्षेत्र से संबंधित है?
(a) उत्तरी अटलांटिक
(b) दक्षिणी एशिया
(c) मध्य पूर्व
(d) पूर्वी यूरोप
उत्तर – (a)
प्रश्न 43. 1962 में किस देश ने क्यूबा पर परमाणु मिसाइल तैनात की थी?
(a) अमेरिका
(b) सोवियत संघ
(c) जापान
(d) ब्रिटेन
उत्तर – (b)
प्रश्न 44. गुटनिरपेक्ष आंदोलन का पहला सम्मेलन कहां हुआ था?
(a) बेलग्रेड
(b) दिल्ली
(c) काहिरा
(d) हवाना
उत्तर – (a)
प्रश्न 45. नव अन्तराष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था का उद्देश्य क्या था?
(a) व्यापार प्रणाली में सुधार
(b) साम्यवाद का समर्थन
(c) पूंजीवाद का प्रसार
(d) युद्ध को रोकना
उत्तर – (a)
प्रश्न 46. गुटनिरपेक्ष आंदोलन का दूसरा नाम क्या है?
(a) तटस्थता
(b) पृथकवाद
(c) गुटनिरपेक्षता
(d) सहयोग नीति
उत्तर – (c)
प्रश्न 47. ‘सेंटो’ किस क्षेत्र से संबंधित है?
(a) मध्य पूर्व
(b) दक्षिण पूर्व एशिया
(c) उत्तरी अमेरिका
(d) पश्चिमी यूरोप
उत्तर – (a)
प्रश्न 48. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद अमेरिका किस विचारधारा का समर्थन कर रहा था?
(a) साम्यवाद
(b) पूंजीवाद
(c) तटस्थता
(d) गुटनिरपेक्षता
उत्तर – (b)
प्रश्न 49. ‘शक्ति संतुलन’ का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(a) किसी देश को अत्यधिक शक्तिशाली बनने से रोकना
(b) युद्ध को रोकना
(c) हथियारों की होड़
(d) सैन्य सहायता देना
उत्तर – (a)
प्रश्न 50. ‘तीसरी दुनिया’ से आप क्या समझते हैं?
(a) नव स्वतंत्र देश
(b) यूरोप के देश
(c) पूंजीवादी देश
(d) युद्ध करने वाले देश
उत्तर – (a)