14. डॉ. भीमराव अम्बेदकर
प्रश्न 1. डॉ. भीमराव अम्बेडकर का जन्म कब हुआ था?
(a) 14 अप्रैल 1891
(b) 15 अगस्त 1900
(c) 26 जनवरी 1895
(d) 2 अक्टूबर 1885
उत्तर – (a)
प्रश्न 2. डॉ. भीमराव अम्बेडकर को किस उपनाम से जाना जाता है?
(a) गुरुदेव
(b) बाबा साहब
(c) बापू
(d) नेताजी
उत्तर – (b)
प्रश्न 3. डॉ. अम्बेडकर ने किस धर्म को स्वीकार किया था?
(a) हिन्दू धर्म
(b) इस्लाम
(c) बौद्ध धर्म
(d) सिख धर्म
उत्तर – (c)
प्रश्न 4. डॉ. अम्बेडकर किस जाति के थे?
(a) क्षत्रिय
(b) ब्राह्मण
(c) महार
(d) वैश्य
उत्तर – (c)
प्रश्न 5. डॉ. अम्बेडकर ने किस शहर में अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की?
(a) मुंबई
(b) दिल्ली
(c) रत्नागिरी
(d) नागपुर
उत्तर – (c)
प्रश्न 6. डॉ. अम्बेडकर ने किस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की?
(a) 1905
(b) 1907
(c) 1910
(d) 1912
उत्तर – (b)
प्रश्न 7. बड़ौदा महाराज के दरबार में डॉ. अम्बेडकर को क्यों असुविधा हुई?
(a) अधिक काम
(b) जातिगत भेदभाव
(c) वेतन कम मिलना
(d) भाषा की समस्या
उत्तर – (b)
प्रश्न 8. डॉ. अम्बेडकर ने बड़ौदा महाराज की नौकरी क्यों छोड़ी?
(a) वेतन कम था
(b) जातिगत भेदभाव के कारण
(c) स्वास्थ्य कारणों से
(d) नई नौकरी के लिए
उत्तर – (b)
प्रश्न 9. डॉ. अम्बेडकर ने अपनी उच्च शिक्षा के लिए कौन-सा विश्वविद्यालय चुना?
(a) ऑक्सफोर्ड
(b) कोलंबिया विश्वविद्यालय
(c) कैम्ब्रिज
(d) हार्वर्ड
उत्तर – (b)
प्रश्न 10. किस पत्रिका का प्रकाशन डॉ. अम्बेडकर ने किया था?
(a) मूकनायक
(b) हिन्द स्वराज
(c) हरिजन
(d) स्वतंत्र भारत
उत्तर – (a)
प्रश्न 11. डॉ. अम्बेडकर को किस उपाधि से नवाजा गया था?
(a) भारतरत्न
(b) पद्म विभूषण
(c) नोबेल पुरस्कार
(d) ज्ञानपीठ पुरस्कार
उत्तर – (a)
प्रश्न 12. डॉ. अम्बेडकर को किस लिए “भारतीय संविधान का जनक” कहा जाता है?
(a) उन्होंने संविधान लिखा था
(b) उन्होंने संविधान का मसौदा तैयार किया था
(c) वे प्रधानमंत्री बने थे
(d) वे न्यायमूर्ति बने थे
उत्तर – (b)
प्रश्न 13. डॉ. अम्बेडकर ने किस वर्ष बौद्ध धर्म ग्रहण किया था?
(a) 1947
(b) 1951
(c) 1956
(d) 1960
उत्तर – (c)
प्रश्न 14. डॉ. अम्बेडकर ने किस विषय में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की थी?
(a) अर्थशास्त्र
(b) राजनीति विज्ञान
(c) कानून
(d) समाजशास्त्र
उत्तर – (a)
प्रश्न 15. डॉ. अम्बेडकर ने किस शहर में वकालत शुरू की थी?
(a) दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) मुंबई
(d) चेन्नई
उत्तर – (c)
प्रश्न 16. डॉ. अम्बेडकर किस वर्ष भारतीय संविधान सभा के सदस्य बने?
(a) 1947
(b) 1950
(c) 1935
(d) 1946
उत्तर – (d)
प्रश्न 17. डॉ. अम्बेडकर ने किस आंदोलन का नेतृत्व किया था?
(a) दांडी यात्रा
(b) दलित अधिकार आंदोलन
(c) असहयोग आंदोलन
(d) किसान आंदोलन
उत्तर – (b)
प्रश्न 18. डॉ. अम्बेडकर को भारतीय संविधान सभा में किसने आमंत्रित किया था?
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सरदार पटेल
(d) राजेंद्र प्रसाद
उत्तर – (d)
प्रश्न 19. डॉ. अम्बेडकर ने संविधान में किसके अधिकारों पर विशेष बल दिया?
(a) उच्च वर्ग
(b) महिलाओं
(c) दलितों और अछूतों
(d) किसानों
उत्तर – (c)
प्रश्न 20. डॉ. अम्बेडकर ने किस वर्ष भारतीय संविधान का प्रारूप तैयार किया?
(a) 1949
(b) 1950
(c) 1947
(d) 1946
उत्तर – (a)
प्रश्न 21. डॉ. अम्बेडकर के विचारों का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(a) समानता
(b) स्वतंत्रता
(c) सामाजिक न्याय
(d) धार्मिक स्वतंत्रता
उत्तर – (c)
प्रश्न 22. किस वर्ष डॉ. अम्बेडकर का निधन हुआ?
(a) 1952
(b) 1956
(c) 1960
(d) 1965
उत्तर – (b)
प्रश्न 23. डॉ. अम्बेडकर ने किस क्षेत्र में सुधार के लिए काम किया?
(a) शिक्षा
(b) महिला अधिकार
(c) दलित अधिकार
(d) किसान अधिकार
उत्तर – (c)
प्रश्न 24. डॉ. अम्बेडकर ने किस समाचार पत्र का संपादन किया था?
(a) मूकनायक
(b) हरिजन
(c) युवा भारत
(d) बहिष्कृत भारत
उत्तर – (d)
प्रश्न 25. डॉ. अम्बेडकर का कौन-सा मुख्य सामाजिक आंदोलन था?
(a) दलित समाज की समानता
(b) महिलाओं की शिक्षा
(c) किसानों के अधिकार
(d) मजदूर अधिकार
उत्तर – (a)
प्रश्न 26. किसने डॉ. अम्बेडकर को बाबा साहब की उपाधि दी थी?
(a) दलित समाज
(b) महात्मा गांधी
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) भारतीय संविधान सभा
उत्तर – (a)
प्रश्न 27. डॉ. अम्बेडकर ने किसके खिलाफ संघर्ष किया था?
(a) सामाजिक भेदभाव
(b) धार्मिक भेदभाव
(c) आर्थिक असमानता
(d) राजनीतिक असमानता
उत्तर – (a)
प्रश्न 28. डॉ. अम्बेडकर किस सरकारी पद पर नियुक्त हुए थे?
(a) शिक्षा मंत्री
(b) कानून मंत्री
(c) रक्षा मंत्री
(d) वित्त मंत्री
उत्तर – (b)
प्रश्न 29. डॉ. अम्बेडकर ने किस वर्ष अपनी पहली पुस्तक प्रकाशित की?
(a) 1915
(b) 1925
(c) 1930
(d) 1935
उत्तर – (b)
प्रश्न 30. डॉ. अम्बेडकर किस मुद्दे पर महात्मा गांधी से असहमत थे?
(a) दलित अधिकार
(b) स्वतंत्रता संघर्ष
(c) विदेशी वस्त्र बहिष्कार
(d) अस्पृश्यता उन्मूलन
उत्तर – (a)
प्रश्न 31. डॉ. अम्बेडकर का प्रमुख संघर्ष किसके खिलाफ था?
(a) जातिगत भेदभाव
(b) आर्थिक असमानता
(c) धार्मिक असमानता
(d) राजनीतिक भेदभाव
उत्तर – (a)
प्रश्न 32. डॉ. अम्बेडकर ने अपने जीवन का अधिकांश हिस्सा किसके लिए समर्पित किया?
(a) संविधान निर्माण
(b) दलितों के अधिकार
(c) शिक्षा सुधार
(d) आर्थिक विकास
उत्तर – (b)
प्रश्न 33. डॉ. अम्बेडकर ने किस आंदोलन में भाग लिया?
(a) असहयोग आंदोलन
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(c) दलित उद्धार आंदोलन
(d) भारत छोड़ो आंदोलन
उत्तर – (c)
प्रश्न 34. डॉ. अम्बेडकर किस मुद्दे पर भाषण देते थे?
(a) सामाजिक समानता
(b) आर्थिक विकास
(c) धार्मिक स्वतंत्रता
(d) राजनीतिक अधिकार
उत्तर – (a)