कक्षा 9 गणित 11. रचनाएँ | Creations Maths Objective Questions

11. रचनाएँ

1. यदि त्रिभुज की भुजाएँ P, q, r हो तब इनमें से कौन सत्य है ?

(A) p + q = r

(B) p – q < r

(C) p + q<r

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B)

2. एक त्रिभुज की रचना में कितने मापों की आवश्यकता होती है ?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

उत्तर— (B)

3. एक रूलर तथा परकाल की मदद से इनमें से कौन-सा कोण बनाना संभव नहीं है ?

(A) 7.5°

(B) 35°

(C) 67.5°

(D) 82.5°

उत्तर—(B)

Creations Maths Objective Questions

6. इनमें से कौन-सा कोण रूलर तथा एक जोड़ा परकाल की मदद से बनाया जा सकता है ?

(A) 43.5°

(B) 37.5°

(C) 32.5°

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B)

7. यदि Δ ABC में AB = 6 cm तथा ∠A = 50°, तब ΔABC की रचना संभव नहीं है ?

(A) नहीं है

(B) है

(C) दोनों उत्तर सही है

(D) दोनों उत्तर गलत है

उत्तर— (A)

8. यदि भुजा BC = 4 cm, ∠C = 45°, तब ΔABC की रचना संभव है यदि BC तथा AC का अंतर :

(A) 3.8 cm

(B) 4.1.cm

(C) 4.2cm

(D) 4.7 cm

उत्तर-(A)

9. यदि भुजा BC = 5 cm, ∠B = 60°, तब ΔABC की रचना संभव नहीं है यदि (AB – AC) = ….

(A) 4.5 cm

(B) 4.9cm

(C) 5.9 cm

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C)

10. एक रूलर तथा परकाल की मदद से इनमें से कौन-सी कोण की रचना नहीं की जा सकती है ?

(A) 60°

(B) 70°

(C) 135°

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B)

11. यदि AB = 5 cm, ∠A = 75° तब ΔABC की रचना संभव नहीं है यदि BC तथा AC का अंतर :

(a) 3.5 cm

(B) 4 cm

(C) 5.5 cm

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (C)

12. इनमें से कौन भुजा – समूह संभव नहीं है ΔABC की रचना में :

(A) 2 cm, 4 cm, 1.9 cm

(B) 5.5 cm, 6.5 cm, 8.9 cm

(C) 1.6 cm, 3.7 cm, 5.3 cm

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C)

13. माप AB = 6 cm, ∠A = 70°, ∠B = 40° लेने पर ΔABC की रचना संभव है यदि ∠C का मान :

(A) 40°

(B) 30°

(C) 70°

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C)

14. यदि किसी त्रिभुज की भुजाएँ a. b, c गाप की हों, तब इनमें से कौन- सा सही है ?

(A) a + b + c

(C) a + b

(B) a – b + c

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (A)

15. एक पटरी तथा कम्पास की गदद से इनमें से कौन-सा कोण नहीं बनाया जा सकता है ?

(A) 120 °

(B) 135 °

(C) 140°

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C)

16. एक त्रिभुज के कोणों के लिए इनमें से कौन-सा सत्य हैं ?

(A) 30°, 60°, 75°

(B) 40°, 50°, 80°

(C) 30°, 50°, 100°

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C)

17. दो रेखाओं के बीच कोण मापने के लिए हमें किस यंत्र की जरूरत पड़ेगी ?

(A) कम्पास

(B) चाँद

(C) पटरी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B)

18. ΔABC में AC = 7.4 cm. AB = 5 cm तब BC की लम्बाई क्या होगी ?

(A) 3.5 cm

(B) 4.7 cm  

(C) 2.1 cm

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर– (D)

Leave a Comment